KYC फॉर्म के लिए 14 दिनों से बैंक के चक्कर लगा रही है छात्राएं, फिर भी नहीं मिला फॉर्म

KYC forms has not been issued by bank from fourteen days to student
KYC फॉर्म के लिए 14 दिनों से बैंक के चक्कर लगा रही है छात्राएं, फिर भी नहीं मिला फॉर्म
KYC फॉर्म के लिए 14 दिनों से बैंक के चक्कर लगा रही है छात्राएं, फिर भी नहीं मिला फॉर्म

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । शहर के छापाखाना निवासी एमएसडब्ल्यू की छात्रा रूचि साहू  महज केवायसी का फार्म प्राप्त करने पिछले 14 दिनों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के चक्कर काट रही हैं। रूचि के मुताबिक वे हर दिन 12 बजे तक बैंक पहुंच पाती हैं, लेकिन उसे बैंक यह कहकर लौटा देता है कि अगले दिन आना। खासबात यह कि केवायसी फार्म की जरूरत रूचि को खुद के लिए नहीं बल्कि ग्राम सारना के एक मजदूर परिवार का आधार खाते से लिंक कराने जरूरत है। रूचि के अनुसार परिवार का मजदूरी का नुकसान न हो इसके लिए बतौर मदद वह प्रयास कर रही है। रूचि की व्यथा पर जब भास्कर टीम बैंक पहुंची तो वहां केवायसी के लिए परेशान स्कूली बच्चों और बड़ों का बड़ा हुजूम मिला।आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराने विद्यार्थी हो रहे परेशान, दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थी भी केवायसी फार्म के लिए बैंक की कतार में नजर आ रहे ।
बैंक का दावा- हर दिन दो सौ-ढाई सौ खाते लिंक
बैंक प्रबंधन का कहना है कि केवायसी फार्म नहीं मिल रहे हैं ऐसा कहना गलत है। केवायसी फार्म प्रतिदिन बांटे जा रहे हैं। हर दिन बैंक में 200 से 250 केवायसी हो रहे हैं। भीड़ अधिक होने के कारण दो से तीन काउंटर इस कार्य के लिए बनाए गए हैं। जो मिस मैच है उन्हें आधार सुधारने जाना पड़  रहा है।
परीक्षा छोड़ खाता लिंक कराने लगा रहे चक्कर
 छात्रवृत्ति के लिए 15 मार्च तक खातों को आधार से लिंक कराना है।  ऐसे में पढ़ाई व परीक्षा छोड़ विद्यार्थी व उनके अभिभावक बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। बैंकों में लगी कतार में दसवीं बोर्ड के विद्यार्थी भी नजर आ रहे हैं। दसवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। छात्रों के मुताबिक पढ़ाई छोड़ उन्हें बैंक तक आना पड़ रहा है।
वन क्लिक में चूक गए साढ़े 8 हजार
मिशन वन क्लिक योजना में बच्चों के खातों में राशि जानी है। पहले चरण में जिले 8451 छात्र ऐसे निकले जिनके खातों में राशि नहीं पहुंच पाई। अब ऐसे बच्चों के खाते आधार से लिंक कराए जा रहे हैं। शिक्षक व पालक बच्चों को लेकर आधार को खातों से लिंक कराने बैंक पहुंच रहे हैं। बैंकों में केवायसी के लिए उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
इनका कहना है
विद्यार्थियों व अन्य लोगों को यदि केवायसी फार्म नहीं मिल पा रहे हैं और आधार लिंक कराने में परेशानी हो रही है तो इसके लिए बैंकों से चर्चा कर व्यवस्था बनाई जाएगी।
- जेके जैन, कलेक्टर छिंदवाड़ा

 

Created On :   13 March 2018 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story