मुफलिसी तो भरी बरसात में बे-घर हुई है - हैदराबाद से 12 दिन में पहुंचे नागपुर, अब जा रहे यूपी

मुफलिसी तो भरी बरसात में बे-घर हुई है - हैदराबाद से 12 दिन में पहुंचे नागपुर, अब जा रहे यूपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब ज़मीनों को बिछाए कि फ़लक को ओढ़े, मुफलिसी तो भरी बरसात में बे-घर हुई है...सलीम सिद्दीक़ी की लिखी चंद लाइनें इन दिनों मजदूरों के हालात बयां कर रही है। हैदराबाद में मजदूरी करने वाले चार साथी जब अपने परिवार के साथ उपराजधानी की सड़कों से गुजरे, तो उनका दर्द छलक उठा। तकरीबन 510 किलोमीटर का सफर तय करना आसान नहीं था, सफर में कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा, सफर अभी खत्म नहीं हुआ, बहुत लंबा है। 

Created On :   17 April 2020 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story