श्रमिक नेता लेटे सड़क पर - स्टेट हाईवे पर कामगार का शव रखकर किया चक्काजाम  

Labor leader lying on the road - the work done by placing the body of a worker on the state highway
श्रमिक नेता लेटे सड़क पर - स्टेट हाईवे पर कामगार का शव रखकर किया चक्काजाम  
श्रमिक नेता लेटे सड़क पर - स्टेट हाईवे पर कामगार का शव रखकर किया चक्काजाम  

 डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया । कोयला खदान में शुक्रवार को अचेत हुए कामगार को उपचार के लिए गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर करने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर दूसरे दिन शनिवार को श्रम संगठन और मृतक के परिजनों ने वेकोलि के बड़कुही अस्पताल के सामने कामगार का शव रखकर स्टेट हाईवे बंद कर दिया। पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर लोगों से चर्चा की। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।  शनिवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे नेहरिया खदान में रूफ अटेंडर भाजीपानी निवासी 45 वर्षीय संतोष सोनी का शव पेंचक्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय बड़कुही की मर्चुरी से बाहर निकाला गया। मृतक के परिजनों और श्रम संगठन हिन्दू श्रमिक सभा- एचएमएस ने शव को स्टेट हाईवे पर रखकर आंदोलन शुरू कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ?र वाहनों की लम्बी कतार लग गई। एचएमएस के वेकोलि उपाध्यक्ष और पेंचक्षेत्र अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने सड़क पर प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी सड़क पर लेट गए। 
जीएम के आश्वासन पर स्थगित हुआ आंदोलन
पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक सुहाष सी पांड्या ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर एचएमएस अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी से चर्चा की। उसके बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। सूचना मिलने पर डीएसपी डॉ अरविंद भी मौके पर पहुंच गए। महाप्रबंधक पांड्या ने अस्पताल में सीएमओ डॉ गीतांजलि माथुर और एचएमएस पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। 
एक माह में आश्रित को नौकरी, एक सप्ताह में पूरी होगी मामले की जांच : 
पेंच महाप्रबंधक पांड्या ने मृतक कामगार संतोष सोनी के आश्रित को एक माह में नौकरी देने की औपचारिकताएं एक माह में पूरी करने का आश्वासन दिया, वहीं मृतक के इलाज और उसके परिजनों द्वारा लगाए जा रहे लापरवाही के आरोपों की एक सप्ताह में जांच पूरी करने की बात कही। 
आंदोलनकारियों के आरोप : 
आंदोलनकारियों का आरोप है कि कामगारों को समय पर उपचार नहीं मिला। बड़कुही अस्पताल से नागपुर अस्पताल रिफर करने के दौरान उसके साथ अटैंडर नहीं भेजा। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर खाली था। बड़कुही सीएमओ डॉ गीतांजलि माथुर 40 किमी दूर जिला मुख्यालय से आना जाना करती हैं। मामले की जांच हो और उचित कार्रवाही की जाए।
 

Created On :   23 Nov 2019 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story