- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- labour from Madhya Pradesh working in Nagpur going back to state for voting
दैनिक भास्कर हिंदी: वोटरों को बुलाने का फंडा....वोट नहीं दिया तो 300 रुपए कट जाएगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर लोग नागपुर में आकर कामधंधे व मजदूरी करते हैं। 29 अप्रैल को होने जा रहे चौथे चरण के चुनाव में मध्यप्रदेश में भी वोट डाले जाएंगे। वोट के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देने की बात तो सुनी, लेकिन अब तो वोट नहीं देने पर 300 रुपए कटने की हिदायत दी जा रही है। इस तरह की जानकारी नागपुर में काम करने वाले मजदूरों तक भी पहुंची है। नागपुर में मजदूरी करने वाले मजदूर रविवार को वोट डालने के लिए नागपुर से मध्यप्रदेश रवाना होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले के लांजी तहसील के अंतर्गत आनेवाले केरेगांव का सोमेश्वर परिहार कई महीनों से नागपुर में मजदूरी करता है। इसका परिवार केरेगांव में रहता है और इसका वोट भी केरेगांव में है। लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे। सोमेश्वर को गांव से फोन पर बताया गया कि वोट नहीं डाला तो खाते से 300 रुपए कट जाएंगे और भविष्य में सरकारी राशन से भी वंचित रहने की नौबत आ सकती है। सोमेश्वर का रोगायो के तहत लांजी में सातपुड़ा ग्रामीण बैंक में खाता है। सोमेश्वर के परिवार को सरकारी राशन मिलता है। सोमेश्वर रविवार को अपने गांव के लिए रवाना होंगा और 29 अप्रैल को वोट डालने के बाद नागपुर लौटेगा। इसी तरह बालाघाट जिले के लांजी में रहनेवाले देबिलाल परिहार नागपुर में मजदूरी करते हैं। इन्हें भी गांव से फोन आए, लेकिन इनका स्पष्ट कहना है कि मैं किसी के बहकावे में नहीं आउंगा और हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करुंगा। लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय पर्व है और हर किसी ने वोट डालना ही चाहिए। देबिलाल रविवार को बालाघाट जाएंगे और वोटिंग होने के बाद वापस जाएंगे।
वोट नहीं डाला तो 300 रुपए बैंक खाते से कटने की जानकारी फोन पर दी गई। फोन गांव के लोगों ने किया था। वोट नहीं डालने पर भविष्य में सरकारी राशन से भी वंचित रहने का मशवरा दिया गया। यह सही है या गलत मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। रविवार को गांव के लिए रवाना हुंगा और वोट जरूर डालूंगा। वोट डालने के बाद वापस नागपुर आउंगा।
-सोमेश्वर परिहार, मजदूर
गांव से मुझे भी फोन आए। मैं किसी की बात नहीं सुनता। वोट डालना मेरा कर्तव्य है और हर हाल में वोट डालुंगा। सभी ने वोट डालना चाहिए। किसी के बहकावे या लालच में नहीं आना चाहिए। वोट डालने के बाद वापस नागपुर आउंगा।
- देबिलाल परिहार, मजदूर
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विंबलडन के क्वॉलिफाइंग मैच में लाइन अंपायर होंगी नागपुर की सुप्रिया चटर्जी
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट, नागपुर का पारा 45 के पार, चंद्रपुर का टूट सकता है रिकार्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: नया पौधा लगाकर करते हैं परिवार में नए सदस्य का स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में यात्री का हाथ कटा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर समेत पूरे विदर्भ में रिकार्डतोड़ गर्मी, अकोला में टूटा रिकार्ड