एंटीजन टेस्ट में किट की कमी से पुलिस के तेवर ढीले पड़े

Lack of kit in antigen test has slowed the attitude of the police
एंटीजन टेस्ट में किट की कमी से पुलिस के तेवर ढीले पड़े
एंटीजन टेस्ट में किट की कमी से पुलिस के तेवर ढीले पड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 5 पुलिस जोन में नाकाबंदी में आने-जाने वाले नागरिकों के एंटीजन टेस्ट की गति धीमी पड़ती जा रही है। पुलिस और मनपा की ओर से शुरू की गई एंटीजन टेस्ट में किट की कमी बाधा बन रही है। पुलिस आने-जाने वाले वाहन चालकों को पूछताछ कर छोड़ने के लिए मजबूर हो रही है

आधे पर पहुंचा आंकड़ा

शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर काटोल रोड चौक, मेयो अस्पताल चौक, मानेवाड़ा रोड चौक, प्रताप नगर चौक और ऑटोमोटिव मारुति शो-रूम चौक में एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है। शुरू में इसे अच्छा प्रतिसाद मिला, लेकिन अब किट की कमी होने से जांच प्रभावित हो रही है। नाकाबंदी स्थलों पर हर रोज 250 से अधिक नागरिकों का एंटीजन टेस्ट हो रहा है। किट की कमी के कारण यह आंकड़ा आधे पर पहुंच गया है। 

सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमित बेखौफ शहर में घूम रहे थे। जिन्हें यह पता नहीं था कि, वह कोरोना पॉजिटिव हैं। जब से एंटीजन टेस्ट मुहिम शुरू की गई है उसमें अब तक 200 से अधिक नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिन्हें एंटीजन टेस्ट में पता चला कि, वह कोरोना पॉजिटिव हैं। कदाचित, पुलिस उनका यह टेस्ट नहीं कराती, तो उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि, वह कोरोना पॉजिटिव हैं। नागपुर शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने का यह भी एक कारण है।
 

Created On :   27 April 2021 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story