पैसा दोगुना करने का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी

Lakhs of women cheated on the pretext of doubling the money
पैसा दोगुना करने का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी
- पत्नी और बेटी के साथ मिलकर की वारदात पैसा दोगुना करने का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के पहाड़े कॉलोनी की एक महिला को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर एक दंपती और उनकी बेटी ने चार लाख रुपए ठग लिए। ठगी की शिकार महिला ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी दंपती उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और उसकी बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि गुलाबरा निवासी मिराजुद्दीन उर्फ मिज्जू लाला, उसकी पत्नी सलमा खान और बेटी शिफा ने 3 फरवरी 2019 को पहाड़े कॉलोनी निवासी रोशनी मिलामपुरे को दो माह में रुपए दोगुना करने का झांसा दिया। दंपती और उसकी बेटी की बातों में आकर रोशनी ने दो लाख रुपए नकद व दो लाख रुपए कीमत के जेवर दे दिए। अब वे नकदी और जेवर लौटाने से इनकार कर रहे है। रुपए वापस मांगने पर मिज्जू लाला और उसकी पत्नी सलमा अभद्रता कर पीडि़ता को जान से मारने की धमकियां दे रहे है। पीडि़ता रोशनी की शिकायत पर पुलिस ने मिज्जू लाला, सलमा और शिफा के खिलाफ धारा 420, 406, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
पूर्व में 39 लाख की ठगी का मामला दर्ज-
मिज्जू लाला और उसकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ पूर्व में ज्योति कापसे को ट्रांसपोर्ट, प्रापर्टी और पॉलिसी में निवेश कर पैसा डबल करने का झांसा देकर मिज्जू लाला, सलमा ने 39 लाख रुपए की ठगी की थी। ज्योति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सलमा पति मिराजुद्दीन, मिराजुद्दीन उर्फ मिज्जू लाला, शिफा, यूनुस और बिलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

 

Created On :   18 May 2022 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story