वैद्यनाथ शुगर फैक्ट्री में लाखों की चोरी, पुलिस हिरासत में चार संदिग्ध

Lakhs rupees of things stolen in Vaidyanath sugar factory, four suspects in police custody
वैद्यनाथ शुगर फैक्ट्री में लाखों की चोरी, पुलिस हिरासत में चार संदिग्ध
वैद्यनाथ शुगर फैक्ट्री में लाखों की चोरी, पुलिस हिरासत में चार संदिग्ध

डिजिटल डेस्क, बीड। परली तालुका के पांगरी में वैद्यनाथ शुगर फैक्ट्री में बड़ी चोरी का भांडाफोड़ हुआ है। जिसके चलते वैद्यनाथ चीनी कारखाने की सुरक्षा पर भी अब बड़ा सवाल खड़ा है। आपको बतादें भाजपा की राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे इस कारखाने की अध्यक्ष हैं। वैद्यनाथ सहकारी चीनी कारखाने के क्लर्क खादिर शेख ने गोदाम में कंप्यूटर और अन्य सामग्रियों की चोरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि यह चीनी कारखाना कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। इस बीच चोरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। फैक्टरी स्टोर कीपर जी टी मुंडे से फैक्ट्री के क्लर्क खादिर शेख को चोरी के बारे में पता चला था। क्लर्क और कानूनी प्रभारी ने चोरी की जगह का निरीक्षण किया, जो पता लगा कि स्टोर और कार्यशाला के पीछे शटर टूटा था। हैरानी की बात है कि 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच हुई इस चोरी के दो महीने बाद ही फैक्ट्री प्रशासन जाग गया।

फैक्ट्री के क्लर्क खादिर शेख ने स्टोर और वर्कशॉप से ​​37 लाख 84 हजार 914 रुपए मूल्य के 200 किलो तांबा, 400 किलोग्राम मिलबोरिंग,पीतल चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई है।

Created On :   23 Dec 2020 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story