बसों के लिए रेलवे स्टेशन पर बनेगा लेन सिस्टम

Lane system for buses to be built at railway station
बसों के लिए रेलवे स्टेशन पर बनेगा लेन सिस्टम
बसों के लिए रेलवे स्टेशन पर बनेगा लेन सिस्टम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर रेलवे स्टेशन को री-डेवलपमेंट प्लान के तहत मॉडर्न बनाने का काम तेजी से हो रहा है। जिसमें सबसे पहले पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर बसों, कारों और ऑटो वालों की वजह से दिन भर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने बसों, कारों और ऑटो वालों के लिए अलग-अलग लेन बनाने का प्लान तैयार किया है, जिसमें बसों और कारों के आने और जाने के लिए अलग-अलग लेन होगी। इसके लिए मालगोदाम और रेलवे हॉस्पिटल के बाजू वाले रास्ते का खाका तैयार किया जा चुका है। रेल प्रशासन का मानना है कि बसों को फस्र्ट लेन में रखा जाएगा ताकि यात्रियों को लेन में और उतारते समय किसी प्रकार की परेशान न हो। दूसरी लेन में दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रखा जाएगा, जिनके आने और जाने के रास्ते अलग होंगे। इस लेन सिस्टम में ड्रॉप एंड गो के कई स्टॉप होंगे, ताकि मेन सिस्टम डिस्टर्ब न हो पाए। इंजीनियरिंग विभाग पार्किंग जोन के लिए पहले ही जीएम ऑफिस के बाहर बने पुराने एक भवन को जमींदोज कर चुका है। अब आने वाले दिनों में यहाँ बसों और कारों के लिए सर्किल जोन बनाना शुरू होगा।
 

Created On :   31 Aug 2020 9:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story