कंटेनर से रहे पांच करोड़ के लैपटॉप हो गए चोरी, मिलीभगत से अंजाम देने का आरोप

Laptops worth five crores were stolen from the container
कंटेनर से रहे पांच करोड़ के लैपटॉप हो गए चोरी, मिलीभगत से अंजाम देने का आरोप
विश्वासघात कंटेनर से रहे पांच करोड़ के लैपटॉप हो गए चोरी, मिलीभगत से अंजाम देने का आरोप

डिजिटल डेस्क, वडनेर। खबर दारोडा टोल नाका इलाके की है, जहां 5 करोड़ 43 लाख 2 हजार 518 रूपए के लैपटॉप पर हाथ साफ कर लिया गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर 3 हजार 824 लैपटॉप रखे थे। जिनमें 1 हजार 418 लैपटॉप, जिनकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा है, वो पार कर लिए गए। रविवार को मामला सामने आया। जिसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि मिलीभगत को अंजाम देकर इतनी बड़ी सेंधमारी की गई है।  

नागपुर के देवीनगर निवासी की शिकायत पर आरोपी मोमीन महमूद खान जो हमतगाम गुडगांव हरियाणा का रहने वाला है उसे और साथी रॉबिन नबाब खान निवासी गुडगांव की देखरेख में कंटेनर रखे गए थे। 

दोनों आरोपी 16 मई को ब्लू डाट इस कंपनी के चेन्नई वेयर हाउस से गुडग़ांव हरियाणा में पहुंचाने के लिए कंटेनर में लैपटॉप रखे गए थे। जिसमें 3 हजार 824 लैपटॉप में दोनों ही आरोपी ने किसी अज्ञात युवक के साथ मिलकर लेनेवो कंपनी के 1 हजार 418 लैपटॉप गायब करवा दिए। मामले की जांच शुरु है।

Created On :   23 May 2022 1:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story