गायक हनी सिंह और बादशाह को आखिरी मौका
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जेएमएफसी न्यायालय ने अश्लील गीत गाने के आरोपी चर्चित गायक हनी सिंह और बादशाह को 7 फरवरी तक अपना जवाब देने को कहा है। न्यायाधीश एस.एस. जाधव ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अगली तारीख तक आरोपी अपना उत्तर नहीं प्रस्तुत करते हैं, तो न्यायालय उनका पक्ष सुने बगैर ही -"वॉइस एनालिसिस टेस्ट' कराने पर निर्णय लेगा। दरअसल शिकायतकर्ता आनंद पाल सिंह ने न्यायालय में यह अर्जी दायर की है। उनके अधिवक्ता रसपाल सिंह रेणू के अनुसार, शिकायतकर्ता ने वर्ष 2014 में पांचपावली पुलिस थाने में दोनों गायकों के खिलाफ अश्लील गीत गाने की शिकायत दर्ज कराई थी। नियमानुसार पुलिस को इस मामले में जांच करके आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत करनी चाहिए थी, ताकि उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा चला सके। लेकिन इस प्रकरण में पुलिस जान-बूझ कर दोनों आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। यहां तक कि कोर्ट ने दोनों आरोपियों का वॉइस सैंपल तक लेने की तकलीफ नहीं ली। हनी सिंह ने जहां अदालत के आदेश पर मजबूरी में सैंपल दिया, वहीं बादशाह ने तो अब तक सैंपल ही नहीं दिया है। ऐसे में शिकायतकर्ता ने न्यायालय से इस प्रकरण की जांच पर निगरानी रखने, आरोपियों को सैंपल देने का आदेश देने और जरुरत पड़ने पर मामले की जांच पांचपावली पुलिस से लेकर किसी दूसरी जांच संस्था को सौंपने का आदेश जारी करने की प्रार्थना की है।
Created On :   24 Jan 2023 3:19 PM IST