- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जमीनी विवाद में चली लाठियां,...
जमीनी विवाद में चली लाठियां, देवर-भाभी घायल, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के करबडोल के दो भाइयों के बीच लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। बुधवार को खेत में आने-जाने के रास्ते को लेकर दोबारा विवाद शुरू हुआ। विवाद के दौरान देवर ने भाभी पर लाठी से हमला कर दिया। पत्नी के साथ हुई मारपीट से गुस्साएं बड़े भाई ने बाद में छोटे भाई की लाठियों से जमकर पिटाई की। इस मारपीट में देवर और भाभी दोनों को गंभीर चोटें है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि करबडोल निवासी नारायण वर्मा और उसके छोटे भाई कोमल वर्मा का खेत आपस में लगा हुआ है। बुधवार को खेत के रास्ते को लेकर कोमल वर्मा ने नारायण की पत्नी सुमंत्रा वर्मा से विवाद किया और लाठी से मारपीट की। मारपीट में सुमंत्रा को गंभीर चोटें आई है। पत्नी से हुई मारपीट के बाद नारायण वर्मा ने छोटे भाई कोमल वर्मा की पिटाई कर दी। मारपीट में कोमल को भी चोटें आई है। सुमंत्रा पति नारायण वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने कोमल वर्मा के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं कोमल वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने नारायण वर्मा के खिलाफ धारा 324, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On : 26 March 2020 5:32 PM