- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में दीनदयाल लंच बॉक्स योजना,...
नागपुर में दीनदयाल लंच बॉक्स योजना, 5 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में युवा झेप प्रतिष्ठान दीनदयाल लंच बॉक्स योजना शुरू करने जा रहा है। धंतोली स्थित गोरक्षण सभा में लंच बॉक्स सुविधा शुरू की जाएगी। आगामी 3 सितंबर को साइंटिफिक सभागृह, लक्ष्मी नगर चौक में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संदीप जोशी ने पत्र परिषद में दी। दीनदयाल लंच बॉक्स योजना का शुभारंभ वर्ल्ड ट्रॉपिकल न्यूरोलॉजी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम करेंगे।
गौरतलब है कि नागपुर शहर मेडिकल हब की तरह बढ़ता ही जा रहा है। विदर्भ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश के मरीज यहां उपचार के लिए आते हैं। मरीज की सेवा के लिए रिश्तेदार भी साथ आते हैं। इसमें कई ऐसे लोग रहते हैं, जो होटल में खान-पान पर खर्च नहीं कर पाते। कई बार उनके सामने भूखा रहने की समस्या बन जाती है। उनकी मदद के लिए युवा झेप प्रतिष्ठान ने दीनदयाल लंच बॉक्स नाम से 5 रुपए में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। लंच बॉक्स में 3 रोटी और सब्जी दी जाएगी। धंतोली स्थित गोरक्षण सभा में दोपहर 12 से 2 बजे के बीच काउंटर लगाकर जरूरतमंदों को सेवा दी जाएगी। इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अस्पतालों में पोस्टर लगाए जाएंगे।
300 पैकेट्स से होगी शुरुआत
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संदीप जोशी ने बताया कि योजना की शुरुआत 300 पैकेट्स से की जाएगी। लोगों का प्रतिसाद देखने के बाद इसे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। महिला बचत गट के माध्यम से खाना बनाने तथा पैकिंग की व्यवस्था की गई है। पैकेट पर 3 घंटे में भोजन समाप्त करने की सूचना लिखी जाएगी।
Created On :   1 Sept 2017 12:07 PM IST