लावाघोघरी हत्याकांड: कब्र खोदकर निकाला नाबालिग का शव

Lavaghoghari massacre: the body of a minor dug out
लावाघोघरी हत्याकांड: कब्र खोदकर निकाला नाबालिग का शव
लावाघोघरी हत्याकांड: कब्र खोदकर निकाला नाबालिग का शव


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा / पांढुर्ना। लावाघोघरी थाना क्षेत्र की नाबालिग की हत्या के मामले में प्रशासन और पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की है। गुरुवार को कब्र खोदकर नाबालिग का शव बाहर निकाला गया। भोपाल मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शव परीक्षण करेगी। बुधवार को मृतका के परिजन और भारतीय गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय में पुलिस जांच में लापरवाही के आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। 
टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार भरतसिंग वट्टे, चिकित्सकों की टीम और मृतका के परिजनों की मौजूदगी में गुरुवार को कब्र खोदकर शव बाहर निकाला गया। देर शाम को शव भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शव का परीक्षण करेगी। गौरतलब है कि 25 जनवरी को जंगल में नाबालिग का क्षत-विक्षत शव मिला था। बुरी तरह से खराब हो चुके शव को पीएम के बाद परिजनों ने पांढुर्ना में ही दफन किया था। 
यह है पूरा मामला- 
18 जनवरी की रात नाबालिग अचानक घर से लापता हो गई थी। जिसका शव क्षत-विक्षत हालत में 25 जनवरी को जंगल में मिला था। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था। पूछताछ में युवकों ने नाबालिग की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया था। बुधवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में मृतका के परिजन, पंचायत सरपंच व भारतीय गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर दोबारा पीएम कराने की मांग की थी। ताकि बालिका से दुराचार व अन्य बातों का खुलासा हो सके।  
भोपाल में पीएम से स्पष्ट होगा मामला- 
भारतीय गोंडवाना पार्टी के सचिव कृष्ण कुमार बरडे का कहना है कि भोपाल में सूक्ष्मता से पीएम के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी दो युवकों को पकड़ लिया गया, लेकिन नाबालिग से दुराचार व उसके शरीर पर एसिड डालने की पुष्टि नहीं हो पाई है। भोपाल लैब में जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा। जिससे दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Created On :   6 Feb 2020 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story