कानून का सही इस्तेमाल हो, अन्यथा निवेश पर पड़ेगा प्रभाव - पवार

Law should be used properly, otherwise investment will be affected - Pawar
कानून का सही इस्तेमाल हो, अन्यथा निवेश पर पड़ेगा प्रभाव - पवार
दोटूक कानून का सही इस्तेमाल हो, अन्यथा निवेश पर पड़ेगा प्रभाव - पवार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. विधानसभा में अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर चर्चा के साथ विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा है िक कोई गलत करता है तो उसे उसके अंदाज में कानून के माध्यम से जवाब देना चाहिए, लेकिन कानून का सही इस्तेमाल नहीं हो तो राज्य में निवेश पर प्रभाव पड़ेगा। आर.आर. पाटील, जयंत पाटील, दिलीप वलसे पाटील व अनिल देशमुख के नाम का उल्लेख करते हुए पवार ने कहा-हमारे गृहमंत्रियों से सीखो। पूर्व गृहमंत्री देशमुख व राज्यसभा सदस्य संजय राऊत की गिरफ्तार किए जाने को लेकर भी सरकार पर कटाक्ष किया। पवार ने कहा-कानून के इस्तेमाल में भेदभाव नहीं होना चाहिए। जयताला में नाथूराम गोडसे के नाम का झंडा लगा है, उसमें पिस्तौल भी देखी गई। गोडसे के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र की यह घटना कानून व्यवस्था को चुनौती दे रही है। एक पुलिस अधिकारी ने 100 करोड़ वसूली की बात करने पर तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख को जेल में भेज दिया गया। देशमुख के खिलाफ सबूत भी नहीं मिले है। संजय राऊत के संबंध में भी वैसा ही हुआ है। इसके विपरीत महापुरुषों का अपमान करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के भाषणों व वक्तव्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उच्चपद पर रहे व्यक्ति को ऐसी बातें शोभा नहीं देती है। छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहब आंबेडकर, महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले को लेकर जो वक्तव्य दिए गए उससे जनभावनाएं आहत हुई है। तर्कहीन वक्तव्य के साथ दावे भी किए जा रहे हैं। राजनीति हित देखते हुए अपराध दर्ज किए जाने लगे हैं। 
 

Created On :   30 Dec 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story