लाल पट्टी बांधकर कर रहे विरोध कर रहे वकील -कल दल्ली पुलिस का फूंका था पुतला

Lawyer protesting by tying red band - Kal Dalli police burnt effigy
 लाल पट्टी बांधकर कर रहे विरोध कर रहे वकील -कल दल्ली पुलिस का फूंका था पुतला
 लाल पट्टी बांधकर कर रहे विरोध कर रहे वकील -कल दल्ली पुलिस का फूंका था पुतला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिल्ली की तीस-हजारी कोर्ट में पुलिस द्धारा लाठीचार्ज के बाद वकीलों पर गोली चलाये जाने की घटना से अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को अधिवक्ता संघों की संयुक्त बैठक में हुए निर्णय के बाद वकीलों ने तहसीली चौक पर दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका। इसके बाद मंगलवार को लाल पट्टी बांधकर वकील अपना विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी के अनुसार सोमवार को हाईकोर्ट बार, एडवोकेट्स बार और जिला अधिवक्ता संघ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष रमन पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी, सहसचिव पंकज तिवारी, प्रमेन्द्र सेन, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव हरप्रीत रूपराह आदि उपस्थित
थे। विरोध प्रदर्शन में जिला अधिवक्ता संघ की उपाध्यक्ष मंजू सिंह, अधिवक्ता एचआर नायडू, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, गोपाल पटेल, अमित कुमार साहू, सुश्री ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई, मधु राणा आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   5 Nov 2019 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story