- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- निजी अस्पताल में इलाज के लिए मांगी...
निजी अस्पताल में इलाज के लिए मांगी अनुमति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार मिलने व कारोबारी मनसुख हिरेन मामले में आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में आवेदन दायर कर निजी अस्पताल में उपचार की अनुमति मांगी है। आवेदन में वाझे ने दावा किया है कि उसके हृदय में तीन बड़े ब्लॉकेज हैं। उसे सीने में दर्द की शिकायत है। जिसका वह जेजे अस्पताल में इलाज करा रहा है। विशेष न्यायाधीश पीआर सिंत्रे को वाझे के आवेदन के बारे में जानकारी उस समय मिली, जब वाझे व मामले में आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, विनायक शिंदे तथा सट्टेबाज नरेश गोर की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने से जुड़े आवेदन पर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान जब न्यायाधीश ने वाझे को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़ने को कहा तो पता चला कि वाझे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इस पर वाझे की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रौनक नाईक ने कहा कि मेरे मुवक्किल के हृदय में तीन ब्लॉकेज हैं। यह ब्लॉकेज अब 90 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। वाझे को बायपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि मेरे मुवक्किल (वाझे) के परिवारवालों को उससे जेजे अस्पताल में मिलने दिया जाए। मेरे मुवक्किल को घर से भोजन मंगाने की भी इजाजत दी जाए। इसके अलावा मेरे मुवक्किल को निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने की छूट मिले। एनआईए के वकील सुनील गोंसाल्विस ने वाझे के परिवार को उससे मिलने की अनुमति देने की मांग का विरोध किया। इसे देखते हुए न्यायाधीश वाझे के इस आवेदन को खारिज कर दिया। घर के भोजन व निजी अस्पताल में इलाज से जुड़ी अनुमति के बारे में 27 अगस्त को सुनवाई होने वाली है। इस दौरान वाझे की ताजा मेडिकल रिपोर्ट भी देखी जाएगी।
Created On :   25 Aug 2021 9:07 PM IST