- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नेता गैस कनेक्शन बांटने में जुटे,...
नेता गैस कनेक्शन बांटने में जुटे, वोटरों को साधने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में जिला परिषद चुनाव की आदर्श आचार संहिता रविवार के बाद कभी भी लग सकती है। आचार संहिता लगने के बाद नेता लोकलुभावन कार्यक्रम या उद्घाटन नहीं कर सकेंगे। इसलिए, वोटरों को साधने के लिए भाजपा के नेता रविवार को जिले में एक साथ कई जगहों पर जरूरतमंदों को गैस कनेक्शन बांटने में व्यस्त रहेंगे।वर्तमान में जिला परिषद पर भाजपा की सत्ता है और पार्टी का पूरा जोर सत्ता पर पुन: काबिज होने पर रहेगा। यह चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केेंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के लिए भीप्रतिष्ठा का सवाल है। कामठी तहसील के तरोड़ी खुर्द में आनेवाले सिंबायसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। यह पालकमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है। जिले (शहर व ग्रामीण) में 12 से 11 विधायक भाजपा के हैं। जिले में फिलहाल पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अभियान के तहत 100 रुपए में मिलनेवाले गैस कनेक्शन की धूम मची हुई है। अवकाश के दिन भी डटे रहे अधिकारी : महीने का चौथा शनिवार व रविवार अवकाश का दिन होता है। बावजूद इसके शनिवार को नागरी आपूर्ति विभाग के अधिकारी कार्यालय में डटे रहे। रविवार को भी अधिकारी कार्यालय में हाजिर रहेंगे। अधिकारी गैस कनेक्शन वितरण का कार्यक्रम तैयार करते रहे। हर कार्यक्रम में भाजपा नेता शामिल रहेंगे। उत्तर नागपुर में विधायक डा. मिलिंद माने के हाथों गैस कनेक्शन बांटे गए। यहां से सटकर ही ग्रामीण क्षेत्र है। रविवार को मध्य नागपुर में विधायक विकास कुंभारे के हाथों गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा विधायकों व पदाधिकारियों द्वारा रविवार को गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे। कार्यक्रम सूची अधिकारियों के पास उपलब्ध है।
ग्रामीण में 45 हजार कनेक्शन
नागपुर ग्रामीण में करीब 45 हजार गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया है। 100-100 रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा। अभियान सफल रहा तो सत्तापक्ष को इसका लाभ मिल सकता है। स्थानीय पदाधिकारी भी गैस वितरण कार्यक्रम की सूची अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं।
नारा वन क्षेत्र से हिरण स्थानांतरण का विरोध
अंबाझरी बायोडायवर्सिटी पार्क में नारा वन डिपो का हिरण स्थानांतरित किया जा रहा है। इस स्थानांतरण का युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। नारा डिपो का जंगल कोराडी तक फैला है। यहां 350 से अधिक हिरण हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार नारा डिपो में हिरणों की सुरक्षा व्यवस्था और भी दुरुस्त करने की आवश्यकता है। हिरण को जाल से पकड़ने के तरीके में भी बदलाव की आवश्यकता है। हिरण संरक्षण की मांग करने वालों में नगरसेवक दिनेश यादव, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजित सिंह, शहर उपाध्यक्ष धीरज पांडे, सतीश पाली, संतोष खड़से, पंकज सावरकर, मुजम्मिल हुसैन, प्रवीण सहारे उपस्थित थे।
गाय, भैंस, बकरी, कुक्कुट पालन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
राज्य स्तरीय नाविण्यपूर्ण योजना अंतर्गत गाय, भैंस, बकरी, भेड़, कुक्कुट पालन का वितरण किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सर्वसाधारण तथा अनुसूचित जाति के 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। 25 जुलाई से 8 अगस्त तक ah.mahabms.com वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त ने की है। आवेदन स्वीकृत होने पर आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। लाभार्थी का प्राथमिक चयन ऑनलाइन आवेदन में दर्ज जानकारी के आधार पर होगा, लेकिन अंतिम चयन अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा। सर्वसाधारण प्रवर्ग के लाभार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा, वहीं अनुसचूित जाति के लाभार्थियों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। नागपुर जिले में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए ऑफ लाइन पद्धति से आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को पंचायत समिति स्तर पर पशुधन िवकास अधिकारी (विस्तार) से संपर्क करने की अपील की गई है।
Created On :   28 July 2019 7:28 PM IST