विधान परिषद चुनाव : नामांकन के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार, गोपछडे की जगह रमेश कराड को टिकट

Legislative council election: BJP changed candidate after nomination
विधान परिषद चुनाव : नामांकन के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार, गोपछडे की जगह रमेश कराड को टिकट
विधान परिषद चुनाव : नामांकन के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार, गोपछडे की जगह रमेश कराड को टिकट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में छिड़े घमासान में भाजपा ने अपना एक उम्मीदवार अचानक बदल दिया। भाजपा ने पार्टी के नांदेड़ के उम्मीदवार अजित गोपछडे के बदले लातूर के रमेश कराड को अधिकृत उम्मीदवारी देने का फैसला किया है। इसके बाद गोपछडे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। विधान परिषद का टिकट नहीं मिलने से पार्टी के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे और पंकजा मुंडे नाराज हैं। समझा जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कराड को उम्मीदवारी देकर पंकजा की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है। 

चार उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन

मंगलवार को विधान परिषद की 9 सीटों के चुनाव के लिए मिले 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की छानबीन हुई। इसमें से निर्दलीय उम्मीदवार शेहबाज राठोड का नामांकन अवैध पाया गया। जबकि बाकी के 13 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। इसमें से 4 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। भाजपा के उम्मीदवार अजित गोपछडे और संदीप लेले, राकांपा के उम्मीदवार किरण पावसकर और शिवाजीराव गर्जे ने पर्चा वापस ले लिया है। इससे अब 9 सीटों के लिए 9 उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं। इसके साथ ही अब विधान परिषद की 9 सीटों पर सभी 9 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीदवारों के नामांकन वापसी का आखिरी दिन 14 मई है। इसके बाद उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इससे पहले भाजपा के नए उम्मीदवार कराड को राकांपा ने मई 2018 के विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारी दी थी लेकिन कराड ने पंकजा के कहने पर पांच दिन के भीतर नामांकन वापस ले लिया था। इससे उस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सुरेश धस को विधान परिषद में आसान जीत मिली थी। 

इनका निर्विरोध चुनाव तय 

शिवसेना - उद्धव ठाकरे, नीलम गोर्हे
राकांपा - शशिकांत शिंदे, अमोल मिटकरी, 
कांग्रेस- राजेश राठोड
भाजपा-  रणजीतसिंह मोहिते पाटील, गोपीचंद पडलकर, प्रवीण दटके, रमेश कराड 
 

Created On :   12 May 2020 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story