- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘साहेबराव’ से मिलने गोरेवाड़ा...
‘साहेबराव’ से मिलने गोरेवाड़ा पहुंची ‘ली’

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महाराजबाग की बाघिन 'ली' बाघ 'साहेबराय' से मिलने के लिए गोरेवाड़ा पहुंच चुकी है। ली को पिंजर में कैद कर गोरेवाड़ा लाया गया। ली के पिंजरे में आने से उसकी तैनाती में लगे चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
ली के पिंजरे में आने के बाद वन विभाग के गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर को सूचना दी गई। गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर से अधिकारियों का दल ली को लेने पहुंचा। चिड़ियाघर प्रशासन ने ली के स्वास्थ्य को स्थिर बताया है। ट्रांसफर परमिट व अन्य जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे गोरेवाड़ा के लिए भेजा गया।
गोरेवाड़ा के विभागीय प्रबंधक नंदकिशोर काले ने बताया कि ली को गोरेवाड़ा ले जाने के तुरंत बाद ही बाघ 'साहेबराव' के पास नहीं छोड़ा जाएगा। उसे पहले करीब 10-12ह दिनों तक वहां रखकर माहौल के साथ घुलने मिलने दिया जाएगा। इसके बाद भी उसे साहेबराव के पास छोड़ना है या नहीं, इस पर निर्णय लिया जाएगा।
Created On :   19 July 2017 1:09 PM IST