- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पेंच के बफर जोन में खेत से आ रहे...
पेंच के बफर जोन में खेत से आ रहे मजदूरों पर तेंदुए ने किया हमला, तीन घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/ चौरई । पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में शामिल मंदरिया गांव में सोमवार की सुबह खेत से वापस लौट रहे मजदूरों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से तीन मजदूर घायल हो गए। मजदूरों के शोर मचाने और तेंदुए से भिडऩे पर वह भाग खड़ा हुआ। सूचना मिलने पर वन विभाग ने तीनों मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा हैं। जानकारी के मुताबिक पेंच बफर जोन के हलाल सर्किल के साजपानी बीट में आने वाले मंदरिया गांव में रहने वाले राधे पिता तेजलाल काकोडिय़ा, राकेश धुर्वे और लक्ष्मण मंडरसी सोमवार सुबह खेत से वापस गांव जा रहे थे। इस दौरान गांव से लगे पार्क के जंगलों से निकलकर आए तेंदुए ने अचानक तीनों पर हमला कर दिया। हमले से तीनों को संभलने का मौका नहीं मिला। अचानक हुए हमले में तीनों मजदूरों को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पहुंचे वन अमले ने उन्हें उपचार के लिए भेजा है।
बाघ का शिकार हो चुका है मंदरिया साजपानी में
हलाल सर्किल में बीते साल बाघ शिकार के दो मामले सामने आए थे। दोनों ही हलाल सर्किल के थे। इनमें एक कोनापिंडरई और दूसरा साजपानी का था। घना जंगल होने से यहां पर बाघ से लेकर तेंदुए तक हैं, लेकिन पार्क का अमला गश्ती में लापरवाही करता है।
पार्क का अमला नहीं करता गश्ती, लगातार हो रही घटनाएं
पेंच पार्क के अमले द्वारा गश्ती नहीं करने से लगातार वन्यप्राणी आबादी वाले हिस्सों में आ रहे हैं। पेंच पार्क का हलााल, कुंभपानी और जमतरा सर्किल चौरई व चांद से लगा है। यहां पर आए दिन शिकार कर रहे हैं। पार्क का अमला गश्ती नहीं करता है, अधिकतर कर्मचारी गायब रहते हैं। जिससे पार्क से रेत तस्करी और लकड़ी की कटाई भी जोरों पर चल रही है।
Created On :   1 Sept 2020 3:22 PM IST