250 मीटर खींचकर ले गया शिकार, तेंदुआ नहीं बाघ की आशंका

Leopard does not tiger killed a cow in chhindwara MP
250 मीटर खींचकर ले गया शिकार, तेंदुआ नहीं बाघ की आशंका
250 मीटर खींचकर ले गया शिकार, तेंदुआ नहीं बाघ की आशंका

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा रेंज के ग्राम उमरिया इसरा के जंगल में शुक्रवार शाम तेंदूए ने गाय का शिकार किया था, लेकिन अब यह शिकार बाघ के द्वारा किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग की टीम शनिवार सुबह जब मौके पर पहुंची तो शिकार वाली जगह से गाय का शव 250 मीटर दूर मिला। जिससे टीम आशंका जता रही है कि यह शिकार बाघ ने ही किया है। अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए शिकार के बाद शिकार को इतनी दूर तक नहीं घसीटते। गाय के शिकार की तकनीक और शव खाने के तरीके से अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह शिकार बाघ ने ही किया है। हालांकि घटना स्थल पर बाघ या तेंदुए के पगमार्क नहीं मिल पाए है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम सुखराम बंदेवार की गाय जंगल में चर रही थी, इसी दौरान वन्य प्राणी ने उसका शिकार कर लिया था।

  • बाघ और तेंदुए के मूवमेंट की सूचना के बाद उमरिया इसरा समेत आसपास के रहवासी क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
  • वन विभाग की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर अपील की है कि रात के समय अकेले घर से बाहर न निकले, बच्चों को निगरानी में रखें, रात में फसल की रखवाली करते हुए आग जलाकर रखें, मवेशियों को जंगल में चरने न छोड़े।
  • हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित पानी टंकी के पास शुक्रवार शाम मिले बंदर के शव का पोस्टमार्टम कराने विभागीय टीम को पांच घंटे का इंतजार करना पड़ा।
  • शनिवार को छुट्टी होने से पशु चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं मिले। सुबह 11 बजे से इंंतजार के बाद शाम चार बजे मृत बंदर का पोस्टमार्टम हो सका। पीएम के बाद टीम ने बंदर का अंतिम संस्कार किया।

Created On :   2 Sept 2017 11:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story