तेंदुए ने घर में घुसकर मारा पंजा, जमकर हो रहा वीडियो वायरल

Leopard enters Gayatri Nagar in Nagpur, video is fiercely viral
तेंदुए ने घर में घुसकर मारा पंजा, जमकर हो रहा वीडियो वायरल
तेंदुए ने घर में घुसकर मारा पंजा, जमकर हो रहा वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आईटी पार्क के पास शुक्रवार की सुबह गायत्री नगर इलाके में एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर पैर पर पंजा मार दिया। तेंदुए को दो लोगों ने देखने की पुष्टि की है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई थी। 

बाथरूम में बैठा था

सुबह करीब 9.30 बजे स्थानीय निवासी नरेंद्र चकोले कूलर में पानी भरने के लिए जैसे ही बाथरूम में घुसे उन्हें महज एक फीट के फासले पर तेंदुआ बैठा नजर आया। उसे देखते ही चकोले चिल्लाते हुए उल्टे पांव भागे, तो तेंदुए ने उनके पैर पर झपट कर पंजा मार दिया। इस बीच चकोले घर में घुस गए और तेंदुआ पड़ोसी किशोर जगताप के घर में घुस गया। यहां किशोर जगताप हाथ धोने के लिए बाथरूम में गए ही थे कि उन्हें तेंदुआ नजर आया। वह भी शोर मचाते हुए घर में घुस गए तथा परिजनों को बाथरूम के पास तेंदुआ होने की जानकरी दी। वन विभाग के करीब 25 कर्मचारी दिन भर तेंदुए की तलाश करते रहे।

वन विभाग ने तेंदुआ मानने से किया इनकार

नरेंद्र चकोले के मुताबिक तेंदुए द्वारा झपट्टा मारने पर उनके एक पैर में उसका नाखून लगा है। मामूली खरोंच आई है। चकोले पर हमला करने के बाद तेंदुआ किशोर जगताप के घर में तो घुसा और वहां से लंबी छलांग लगाता हुआ एनटीपीआई के शेड के ऊपर से भाग गया। तेंदुए को पास ही के एक घर की सुरक्षा दीवार पर बैठा देखा गया है, हालांकि वन विभाग की टीम इस वन्यजीव को तेंदुआ मानने से इनकार कर रही है।

 

Created On :   28 May 2021 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story