- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बँगले के सुरक्षाकर्मी को देखकर...
बँगले के सुरक्षाकर्मी को देखकर गुर्राया तेंदुआ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एमपीईबी नयागाँव एरिया में तेंदुओं के लगातार मूवमेंट से वहाँ रहने वाले परिवार भारी दहशत में हैं। शुक्रवार की रात कारोबारी महेश केमतानी के घर में तेंदुआ घुसने के बाद शनिवार की रात करीब 1 बजे एक प्रशासनिक अधिकारी के बँगले में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई पड़ीं। सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को यहाँ-वहाँ भागता देख गार्ड समझ गया कि आसपास कोई तेंदुआ है, जिसके कारण वह बँगले के गेट पर बनी चौकी के अंदर चला गया और टॉर्च से पेड़ पर लाइट मारी तो एक जवान तेंदुआ उसकी तरफ घूरते हुए गुर्रा रहा था, गार्ड ने चौकी के अंदर से ही जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया तो वह गायब हो गया।
नयागाँव सोसायटी अध्यक्ष रजत भार्गव का कहना है कि उनकी कॉलोनी में लगातार तेंदुए का मूवमेंट हो रहा है, वे लोग वन विभाग से लगातार इस बात की माँग कर रहे हैं कि वन क्षेत्र को जालियों से कवर्ड कर दिया जाए, ताकि वन्य जीव जंगली एरिया में ही सीमित रहें। श्री भार्गव ने बताया कि लगातार शिकायतों के बावजूद वन विभाग भगवान भरोसे ही है, अधिकारी वन्य प्राणी अधिनियम और दूसरे नियमों का हवाला देकर ये ही कहते हैं कि तेंदुए या अन्य किसी भी वन्य जीव के रहन-सहन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती, लेकिन कॉलोनी वालों का मानना है कि किसी भी दिन तेंदुआ किसी इंसान पर हमला कर देगा और फिर प्रशासन की नींद टूटेगी।
Created On :   31 Aug 2020 2:36 PM IST