- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तार का फंदा लगाकर तेंदुआ का शिकार,...
तार का फंदा लगाकर तेंदुआ का शिकार, बाद में तालाब में फेंक दिया शव

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन से लगे मेघदौन गांव के डोला पांजरा तालाब में मंगलवार को तेंदुआ का शव उतराता हुआ मिला। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन अमले को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को बाहर निकलवाया तो उसके गले में तार बंधा था, जबकि शव को डुबोने उसमें पत्थर भी बांधे गए थे। तेंदुआ का शव 4 से 5 दिन पुराना होने से गल गया था। तेंदुआ नर सात वर्ष का है। मंगलवार सुबह सरपंच मेघदौन ने वन विभाग को सूचना दी कि गांव में जंगल के पास बने डोला पांजरा तालाब में तेंदुआ का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पेंच पार्क के अधिकारियों को भी दी तो उन्होंने सीमा एरिया की बात कही। इसके बाद पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी और पूर्व छिंदवाड़ा वनमंडल के वन अमले द्वारा मौका स्थल पर पहुंच तेंदुए के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव को पीएम के लिए भेजा गया हैं। वन विभाग की टीम ने मेघदौन से लगे डोला एवं पांजरा में ही संदिग्ध आरोपियों के छुपने की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है।
सीमा विवाद में भी उलझा रहा मामला
मेघदौन में तेंदुआ का शव मिलने के बाद पेंच पार्क और चौरई सर्किल के अधिकारियों को सूचना दी गई। मेघदौन के पास ही थोटा तक पार्क की सीमा है। मंगलवार को शव मिलने पर पार्क के स्टाफ ने मेघदौन को सीमा मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद चौरई सर्किल का स्टाफ पहुंचा। ग्रामीणों के मुताबिक सीमा विवाद के कारण ही जंगल में कब्जा और कटाई हो रही हैं।
रडार में आसपास के पांच गांव
वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेस्ट का डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है। वन अधिकारियों का मानना है कि किसी अन्य वन्य प्राणी के शिकार के लिए तार लगाया गया था, लेकिन तेंदुआ इसमें फंस गया है। बचने के लिए पैरों में पत्थर बांधकर इसे डुबोया गया है। वन अधिकारी मेघदोन सहित आसपास के चार से पांच गांव में सर्चिंग चला रहा है।
इनका कहना है-
पूर्व छिंदवाड़ा वनमंडल अंतर्गत राजस्व क्षेत्र में आने वाले मेघदौन के पास तालाब में सात वर्षीय नर तेंदुए का शव मिला है। पहले तेंदुए का तार के फंदे से शिकार किया गया बाद में पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिया है। मेघदौन के अलावा डोला, पांजरा सहित अन्य आसपास के गांव में सर्चिंग चल रही है।
- अखिल बंसल, डीएफओ, पूर्व वनमंडल
Created On :   24 Aug 2021 10:53 PM IST