- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार ,...
तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार , भयभीत हैँ ग्रामीण , मशाल जलाकर हो रही गश्ती

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/तामिया । पूर्व वनमंडल की छिंदी रेंज के नागरी सर्किल के अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए की दहशत बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों में तेंदुए बछड़े और बकरी का शिकार भी किया है। इसके बाद हरकत में आए वन विभाग ने आसपास के गांवों में सर्चिंग श्ुारू करने के साथ ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। हालांकि मंगलवार को तेंदुए की लोकेशन टे्रस नहीं हो पाई थी। इसके बावजूद वन विभाग की टीम और वन समिति लगातार तकरीबन 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में लोगों को सतर्क रहने के लिए समझाइश दे रही है। वहीं कुछ स्थानों में तो पटाखे फोड़े गए हैं। इसके अलावा मशाल जलाकर गश्ती की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छिंदी रेंजर ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। जानकारी के अनुसार नागरी, भैंसमुंडा और रीछगांव और इसके आसपास तलाश चल रही है।
दो टीम बनाकर हो रही गश्ती
वन परिक्षेत्र के 20 लोगों की टीम बनाई गई है। इसमें तीन डिप्टी रेंजर और 15 नाकेदार सहित चौकीदार को शामिल किया गया है। एक टीम नागरी सर्किल और दूसरी टीम छिन्दी सॢकल में जांच कर रही है।
रेंजर ने मांगी एक्सपर्ट की मदद
रेंजर छिंदी भूपेश चौरसिया ने लगातार दो शिकार के बाद पहले तो कैमरे से तेंदुए को ट्रेस किया गया। कैमरे में तेंदुआ ट्रेस होने के बाद अब जिला स्तर पर ट्रेंकुलाइजर सहित पिंजरे की मदद मांगी है।
Created On :   8 Sept 2021 4:19 PM IST