पूर्व सांसद के बेटे की कार के सामने आया तेंदुआ

Leopard in front of car of former MPs son
पूर्व सांसद के बेटे की कार के सामने आया तेंदुआ
पूर्व सांसद के बेटे की कार के सामने आया तेंदुआ

नयागाँव सोसायटी के गेट नं. 2 के पास रविवार देर रात हुआ वाकया, मूवमेंट से क्षेत्र में फिर बढ़ी दहशत
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
लंबे समय तक गायब रहने के बाद नयागाँव सोसायटी में एक बार फिर तेंदुओं का मूवमेंट शुरू हो गया है, जिसके कारण कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार की रात आईटी पार्क के पास कुत्ते का शिकार करने के बाद रविवार की देर रात शिकार की तलाश में घूम रहे एक तेंदुए ने पूर्व सांसद के बेटे की कार का रास्ता रोक लिया। आमतौर पर गाडिय़ों की लाइट पडऩे के कारण तेंदुए जंगल की तरफ भाग जाते हैं, लेकिन जो तेंदुआ पूर्व सांसद के बेटे की कार के सामने खड़ा  था, वह करीब तीन मिनट तक अटैक की मुद्रा में बेखौफ अंदाज में खड़ा रहा। हालाँकि बाद में जंगल की तरफ से आहट होने पर वह छलाँग मारकर झाडिय़ों के रास्ते जंगल में चला गया। इस घटना के चश्मदीद नयागाँव निवासी पूर्व सांसद श्रवण भाई पटेल के बेटे प्रणव पटेल ने देर रात तेंदुए के बारे में जानकारी सोसायटी अध्यक्ष रजत भार्गव व अन्य सदस्यों को दी। श्री पटेल ने बताया कि उनके परिवार की बेटी की शादी है, जिसको लेकर रविवार को पारिवारिक कार्यक्रम था। रात करीब 12 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे घर की तीन मेड्स को उनके घर छोडऩे जा रहे थे, तभी सोसायटी के गेट नं. 2 के सामने उनकी कार के समक्ष अचानक एक तेंदुए खड़ा हो गया। श्री पटेल के अनुसार उनकी वन्य प्राणियों में काफी दिलचस्पी है और उन्होंने देश के विभिन्न नेशनल पार्कों में कई बार तेंदुए देखे हैं, लेकिन जो तेंदुआ उनकी कार के सामने खड़ा हुआ था वैसा फुल ब्रीड तेंदुआ उन्होंने कभी नहीं देखा। 
 

Created On :   16 Feb 2021 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story