- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गांव में तेंदुए की दहशत, गाय का...
गांव में तेंदुए की दहशत, गाय का किया शिकार, मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। वन परिक्षेत्र परासिया में रावनवाड़ा के समीप बजरंग दफाई आबादी क्षेत्र के समीप आकर एक घायल गाय ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच की, जहां पर तेंदुए द्वारा हमला किया जाना पाया गया। उल्लेखनीय है कि तेंदुए का विगत तीन माह से इसी क्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ है। पशु मालिक शत्रुधन यदुवंशी की मृत गाय का पंचनामा तैयार कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया। एक सप्ताह पहले भी तेंदुए ने बजरंग दफाई क्षेत्र में एक पशु पालक पर उस समय हमला करने का प्रयास किया, जब वो अपने दो मवेशियों को लेकर गांव की ओर आ रहा था। तेंदुए के हमले की घटना से गांव के लोग दहशत में हैं। वहीं वन विभाग ने लोगों को शाम होते ही घरों के अंदर रहने, रात में अकेले बाहर नहीं निकलने और खेतों में अकेले रहकर काम नहीं करने अथवा सुनसान स्थानों से अकेले आना-जाना नहीं करने की समझाइश दी है।
दहशत के बीच बंद ओसीएम में अवैध कोयला खनन
दो शावकों सहित मादा तेंदुए की मौजूदगी भले ही रावनवाड़ा की बंद ओसीएम क्षेत्र में बताई जा रही है, किन्तु कोल माफिया इनसे बेखबर है। बल्कि यह कहा जाए कि कोल माफिया इस मौके का फायदा उठाने से पीछे नहीं है। इस ओसीएम में जमकर अवैध खनन हो रहा है। बोरियों में भरकर कोयले को मजदूरों द्वारा आबादी क्षेत्र में पहुंचाकर घरों मेंं छिपाते हैं। वहीं रात में वेन, कार अथवा पिकअप वाहन से कोयले से भरी बोरियों को क्षेत्र के बाहर स्थित ईंट भट्टों मेंं सप्लाई करते हैं।
इनका कहना है
॥तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। गाय की मौत पर उसके मालिक को मुआवजा देने प्रकरण तैयार किया जा रहा है। ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए उचित सावधानी अपनाने हिदायत दी गई है।
-जीएस विश्वकर्मा,
उपवन परिक्षेत्र अधिकारी
Created On :   21 Jan 2021 11:32 PM IST