श्वानों के झुंड से घिरा तेंदुआ , पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

Leopard surrounded by a herd of dogs, saved his life by climbing a tree
 श्वानों के झुंड से घिरा तेंदुआ , पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
डुमना बंजारी माता मंदिर के समीप घटना  श्वानों के झुंड से घिरा तेंदुआ , पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । डुमना एयरपोर्ट रोड पर स्थित बंजारी माता मंदिर के पास गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे शिकार की तलाश में घूम रहे तेंदुए को आवारा श्वानों के झुंड ने घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक केसकर ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह साइकिलिंग के लिए डुमना गए थे, जहाँ से लौटते समय बंजारी माता मंदिर के मोड़ पर उन्हें कुत्तों का झुंड एक पेड़ को चारों तरफ घेरकर भौंकता हुआ दिखा। अभिषेक के अनुसार उसने पेड़ पर देखा तो उसे लगा कि बिल्ली है लेकिन अगले ही पल पेड़ से लेपर्ड ने तेज छलाँग लगाई और सड़क पार करके जंगल से लगे  पहाड़ीनुमा  टीले पर चढ़कर जंगल की तरफ चला गया। घटना के वक्त एयरपोर्ट जाने वाले कई फ्लायर्स ने भी इस दृश्य को देखा लेकिन सबकुछ इतनी जल्दी में हुआ कि कोई तस्वीर या वीडियो नहीं बना सका। उनका कहना था कि आम दिनों में ऐसे दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं। इसके पहले भी डुमना रोड पर तेंदुआ देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी है, जिसमें तेंदुए के घायल होने की भी खबर है। 
 

Created On :   22 Oct 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story