प्याज के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाने खोत ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र

Letter written to Piyush Goyal to lift ban on onion exports
प्याज के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाने खोत ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र
प्याज के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाने खोत ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रैयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सदाभाऊ खोत ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर प्याज निर्यात पर लगी पाबंदी हटाने और प्याज भंडारण पर लगी रोक हटाने की मांग की है। खोत ने अपने पत्र में लिखा है कि महाराष्ट्र प्याज उत्पादन में अग्रणी राज्य है। पिछले साल लगभग 6.25 लाख हेक्टेयर में 118 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन हुआ था। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाने और इसका आयात करने के फैसले से प्याज के दाम पर प्रतिकूल असर पड़ा। प्याज के भंडारण पर रोक लगाने के सरकार के फैसले ने भी मुश्किल खड़ी की है। ऐसे में वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री खोत ने श्री गोयल से प्याज के निर्यात पर लगी रोक तत्काल हटाने और प्याज के आयात पर पाबंदी लगाने की मांग की है। साथ ही प्याज के भंडारण पर लगी रोक भी हटाने की गुहार लगाई है।
 

Created On :   4 Nov 2020 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story