करंट बिछाकर हिरण के बच्चे की ली जान - लाँकडाउन में सक्रिय हैंं शिकारी

Life of a deer taken by laying current - hunters are active in lockdown
करंट बिछाकर हिरण के बच्चे की ली जान - लाँकडाउन में सक्रिय हैंं शिकारी
करंट बिछाकर हिरण के बच्चे की ली जान - लाँकडाउन में सक्रिय हैंं शिकारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना संकट के चलते कफ्र्यू और लॉक डाउन की घोषणा के बीच शहर से लगे जंगलों में िशकारी सक्रिय हो गए हैं।  सुबह बरेला के मेहगवाँ करौंदी गाँव से लगे जंगल में एक शिकारी ने करंट के तार बिछाकर हिरण के बच्चे की जान ले ली। आवाजें सुनकर ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को खबर दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए वहाँ पहुँची और शिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया गया। वन विभाग के अनुसार शहर से लगे सभी जंगलों में शिकारियों के घूमने की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं, लिहाजा सभी पेट्रोलिंग पार्टियों को अलर्ट कर दिया गया है। 
वन परिक्षेत्र बरेला के मेहगवाँ में रविवार की सुबह एक वृक्ष में करंट के तार लगाकर शिकारी पंजीलाल उईके ने एक हिरण के नर बच्चे का शिकार किया। वन अधिकारी श्रीमती बाला ठाकुर, सहायक एसके मिश्रा, वनरक्षक चैन सिंह उईके और मनोज मरावी को वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामकुमार भारती ने सूचना दी, जिसके बाद टीम वहाँ पहुँची और पंजीलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मृत हिरण के बच्चे को पीएम के बाद वन विभाग ने कब्जे में ले लिया और पंजीलाल को वन्यप्राणी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वन विभाग के मुताबिक शिकार करने वाले ठाकुरताल, मदन महल, डुमना, बरगी, बरेला, िसहोरा और आसपास के जंगलों में सक्रिय हैं, लिहाजा सभी वन मंडलों और बीट अधिकारियों को अपनी-अपनी टीमों के साथ हर पहर पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। डीएफओ रविन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया किपिछले एक सप्ताह से चहल-पहल कम होने के कारण वन्य जीवों का भ्रमण बढ़ा है, जिसके कारण आबादी  से लगे क्षेत्रों में भी वन्य जीव पहुँच रहे हैं। इसी बात का फायदा शिकारी उठा सकते हैं, लिहाजा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
 

Created On :   30 March 2020 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story