- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छत से गिरी मादा श्वान पेट में...
छत से गिरी मादा श्वान पेट में सलाखें हुई आर-पार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दूसरे माले से एक मादा श्वान नीचे पिलर की सलाखों पर गिर पड़ी, जिससे दो सलाखें उसके पेट के आर-पार हो गईं। सलाखों में फंसी श्वान हलचल नहीं कर पा रही थी। ऐसे में जब एक व्यक्त की इस पर नजर पड़ी, तो उसने पशुमित्र को जानकारी दी। उसके बाद कटर की मदद से सलाखें काटकर श्वान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
ऑपरेशन कर सलाखें निकाली गईं
सुबह 7 बजे माहेश्वरी एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन को फोन आया, जिसमें वैशाली नगर निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि रात में लगभग 3 बजे दो मंजिला छत से एक मादा श्वान नीचे गिर कर सलाखों में फंसी है। धनंजय माहेश्वरी ने तुरंत अपने एंबुलेंस ड्राइवर मंगेश के साथ डॉग कैचर और कटर को भेजा। घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए थे। कटर से सावधानी पूर्वक सलाखें काटकर, सलाखों सहित श्वान को अंबाझरी स्थित एमएडब्ल्यूएफ अस्पताल में लाया गया। डॉक्टर ऐश्वर्या ने श्वान के शरीर से दोनों सलाखें निकालकर सफल ऑपरेशन किया। पशु कल्याण के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ता श्वान के नाम उसके क्षेत्र के नाम के आधार पर ही रख देते हैं, ताकि याद रखने में आसानी हो, अतः इस श्वान का नाम भी वैशाली रखा गया।
Created On :   28 Nov 2021 7:34 PM IST