- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लिफ्टिंग डिवाइस का कमाल, डैम रहेंगे...
लिफ्टिंग डिवाइस का कमाल, डैम रहेंगे लबालब

शेख अलिम महाजन ,हिंगना/नागपुर। टेक्नालॉजी के इस दौर में हर काम आसान हुआ है। डैम के पानी को रोककर रखने जैसी कल्पना अब एक लिफ्टिंग डिवाइस से साकार होने लगी है। जिला परिषद लघुसिंचन उपविभाग हिंगना के उपविभागीय अभियंता जी.के.वी राव ने लिफ्टिंग डिवाइस का इस्तेमाल कर डैम का पानी सही समय पर रोक कर सभी नुकसानों से निजात दिलाया है। महाराष्ट्र में पहली बार हिंगना तहसील के मौजा-किन्ही में इसका प्रयोग किया जा रहा है। इसकी कीमत मात्र 2 लाख 9 हजार रुपए है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र शासन द्वारा सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने के लिए नदी, नालों पर कोल्हापुरी छोटे-छोटे डैम बनाए गए हैं और यहां पानी को रोकने के लिए लोहे की प्लेटें लगाई गईं हैं, लेकिन सही समय पर इनका इस्तेमाल नहीं होने से बारिश का पानी रोकने में दिक्कतें आती थीं। लाखों रुपए की लागत से बने डैम निरूपयोगी साबित होने लगते थे जो अब इस लिफ्टिंग डिवाइस से लबालब रहेंगे।
यह थीं दिक्कतें
दरअसल, काम पूरा होने के बाद संबंधित विभाग बांध की पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंप देती है, मगर अनेक स्थानों पर लोहे की प्लेटें चोरी भी जा चुकी हैं। कहीं निधि के अभाव तो कहीं अधिकारी, पदाधिकारियों की लापरवाही, ग्राप द्वारा लोहे की दूसरी प्लेटें नहीं लगाई जाती। नतीजा बारिश का पानी खेत में जा घुसता है। अब इस यंत्र की सहायता से सिंचाई क्षेत्र बढ़ेगा। बांध की पानी क्षमता भी बढ़ेगी।
अब नहीं होगा नुकसान
सालों से लघुसिंचाई और जलसंपदा विभाग इस समस्या का हल निकालने के लिए जूझ रहा था। हाल ही में नागपुर जिला परिषद के हिंगना उपविभाग में कार्यरत उपविभागीय अभियंता जी.के.वी. राव ने बांध में लोहे के प्लेट लगाने व निकालने का ‘लिफ्टिंग डिवाइस’ ईजाद किया है। इसे प्रयोग के तौर पर हिंगना तहसील के किन्ही स्थित नाले पर बने बांध में लगाया गया। इसकी सहायता से जब चाहें लोहे की प्लेटें ऊपर-नीचे की जा सकतीं हैं। चोरी जाने का डर भी नहीं है।
नाम होगा हिंगना यंत्र
हिंगना विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मेघे ने कहा है कि उपकरण के पूर्ण सफल होने पर इस लिफ्टिंग डिवाइस को ‘ हिंगना यंत्र’ नाम से पूरे महाराष्ट्र और देश में जाना जाएगा।
5 मिनट में प्रस्ताव मंजूर
इस नए उपकरण को लगाने का प्रस्ताव लेकर उपविभागीय अभियंता राव जिलाधिकारी सचिन कुर्वे के पास गए। इस उपकरण की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सिर्फ 5 मिनट में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। इस लिफ्टिंग डिवाइस की कीमत मात्र 2 लाख 9 हजार रुपए है। यह उपकरण दो गेट वाले बांध के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी लंबाई 12.50 मीटर और चौड़ाई 3.50 मीटर है। इस उपकरण द्वारा आसानी से लोहे की प्लेट निकाला, लगाया जा सकता है।
पानी का सही उपयोग
बारिश का पूरा पानी बह जाता था। कोई उपाय काम नहीं कर रहा था। अब इस डिवाइस से सही समय पर बाघ की पट्टियां लगाई जा सकेंगी। इससे पानी का सही उपयोग होगा।
विनोद उमरेडकर, उपसरपंच, ग्रा.प. किन्ही धानोली
बढ़ेगा सिंचाई क्षेत्र
नाले पर बनाए गए बांध सालों से निरूपयोगी साबित हो रहे थे। इस डिवाइस से सही समय पानी को रोका जा सकेगा और नाले में पानी भरा रहेगा। इससे सिंचाई क्षेत्र बढ़ेगा।
मोती सिंह निघोट, स्थानिक किसान, किन्ही धानोली
मत्स्य व्यवसाय में होगा लाभ
बारिश के बाद भी नाले में पानी जमा रहने से क्षेत्र के किसानों को तो लाभ होगा ही साथ ही नाले में जमा पानी में मत्स्य व्यवसाय भी होगा। इससे मत्स्य व्यवसायियों को लाभ मिलेगा।
गिरीश महाजन, स्थानीय किसान, किन्ही धानोली
Created On :   5 April 2018 2:01 PM IST