- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिल नहीं भरने वाले 42 उपभोक्ताओं की...
बिल नहीं भरने वाले 42 उपभोक्ताओं की लाइन काटी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के तुलसीबाग उपविभाग की तरफ से बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ शनिवार को वसूली मुहिम चलाई गई। भूतिया दरवाजा, दसरा रोड, गुलाबबाबा झोपड़पट्टी, नवाबपुरा आदि क्षेत्रों में वसूली मुहिम चलाई गई। महावितरण ने 30 बकाएदार उपभोक्ताओं की लाइन अस्थायी रूप से काट दी। इनसे महावितरण को 2 लाख 84 हजार का बिजली बिल लेना है। 12 उपभोक्ताआें की लाइन स्थायी रूप से काट दी गई। इन पर महावितरण का 4 लाख 2 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है। मुहिम के दौरान 60 उपभोक्ताआें ने 2 लाख 14 हजार के बिजली बिल का भुगतान किया। पुलिस बंदोबस्त में यह कार्रवाई की गई। बकाया बिल का भुगतान कर सहयोग करने की अपील उपभोक्ताआें से की गई है। महावितरण नागपुर के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके व महाल विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर टेकाडे के मार्गदर्शन व अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रसन्ना श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सहायक अभियंता मनीष वाकडे, वसीम अहमद, टेक्निशियन व लाइनमैन शामिल थे।
Created On :   13 March 2022 3:11 PM IST