करंट की चपेट में आए लाइनमेन की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Linemen killed due to current, villagers do a check
करंट की चपेट में आए लाइनमेन की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
करंट की चपेट में आए लाइनमेन की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

विद्युत पोल पर कार्य करने के दौरान हुआ हादसा, जुन्नारदेव की घटना
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/हिरदागढ़/जुन्नारदेव ।
बावनवाड़ा और छिंदीकामथ के बीच स्थित विद्युत पोल पर शुक्रवार दोपहर लाइनमेन कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गई। करंट की चपेट में आने से लाइनमेन की मौके पर मौत हो गई। लाइनमेन का शव पोल पर ही लटका रहा। विद्युत वितरण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने नवेगांव मार्ग पर चक्काजाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराना चाहा। लेकिन ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे। लगभग तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी ने परिजनों की मांगे मानकर लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया। 
चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है। ग्रामीणों की मांग थी कि मृत लाइनमेन 35 वर्षीय रामकिशोर पाटिल के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और बीमा की राशि तत्काल भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया जाए। इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके ने मोबाइल पर कार्यपालन अभियंता से चर्चा की और उन्हें घटना स्थल पर पहुंचने को कहा।
3 घंटे बाद पहुंचे अधिकारी
इस घटना के लगभग तीन घंटे बाद विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता एस के गुप्ता, तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती और संयोजक आशीष ठाकुर भी घटना स्थल पर पहुंचे थे।

Created On :   12 Sept 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story