- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध कारोबार में शराब ठेकेदार की...
अवैध कारोबार में शराब ठेकेदार की हिस्सेदारी - आरोपी की तलाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पकड़कर उनके पास से पाँच बोरियों में भरकर ग्राहक को बेचने के लिए लाई गयी 2 सौ बोतलें व सौ पाव देशी शराब व एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। पकड़े गये आरोपियों ने शराब ठेकेदार व उसके एक साथी की अवैध रूप से शराब कारोबार में हिस्सेदारी होना बताया है। मामला दर्ज कर ठेकेदार व एक अन्य की तलाश की जा रही है।
इस संबंध में टीआई जिया उलहक ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब मुखबिर से सूचना मिली थी कि अधारताल सब्जी मंडी शराब दुकान की बाजू वाली गली में अंकित उर्फ पौआ अपने साथियों के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस ने छापामारी की तो अंिकत व उसके दो साथियों ने भागने की कोशिश की जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में अंकित पटैल उर्फ पौआ कंचनपुर, सोनू उर्फ सूरज ठाकुर संजय नगर, सांटू उर्फ सौरभ यादव गोकलपुर के कब्जे से 5 बोरियों में रखी गयी अवैध शराब जब्त की गयी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब विक्रय करने के लिये शराब ठेकेदार संजय जाट और निरभू कनोजिया निवासी संजय नगर के द्वारा दी गई थी। अवैध शराब बेचने के लिए उन्हें प्रति व्यक्ति 3 सौ रुपये दिए जाते हैं। पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर ठेकेदार व एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकडऩे में उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक संतोष, आरक्षक संजय, पंकज, मोहन एवं राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   18 Jun 2020 2:23 PM IST