अवैध शराब विक्रेता के घर से शराब बरामद-आरोपी गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी अड्डे पर भी कार्रवाई

Liquor recovered from illegal liquor sellers house - accused arrested
अवैध शराब विक्रेता के घर से शराब बरामद-आरोपी गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी अड्डे पर भी कार्रवाई
छापामारी अवैध शराब विक्रेता के घर से शराब बरामद-आरोपी गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी अड्डे पर भी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन इलाके में अवैध शराब विक्रेता के घर छापा मारकर पुलिस ने आरोपी राजू तिड़के (54), शिवनकर नगर, झोपड़पट्टी नंदनवन निवासी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे 19 पेटी देसी शराब सहित 54 हजार रुपए का माल जब्त किया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गुप्त सूचना पर नंदनवन पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की। जब्त शराब की पेटियों में 912 बोतलें देसी शराब से भरी मिलीं। वरिष्ठ थानेदार किशाेर नगराले के मार्गदर्शन में  कार्रवाई की गई। अवैध शराब विक्रेता राजू तिडके के खिलाफ नंदनवन थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

सट्टा-पट्टी अड्डे पर छापा

उधर भामटी में सट्टा-पट्टी के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर खायवाली करते हुए चार सटोरियों को  को रंगेहाथ दबोच लिया। प्रताप नगर थाने में शुक्रवार की रात प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से नकदी और सट्टा-पट्टी की सामग्री जब्त की गई। आरोपी सटोरिए विकास सदाशिव वरठी (37), जाटतरोड़ी, चंदूसिंह ओंकारसिंह गौर (60), शेष नगर, सदाशिव महादेव हाड़ोले (63), पठान ले-आउट और राजेश नीलकंठ गुंतीवार (55), रामबाग निवासी है। गश्त के दौरान जोन क्र.-1 के उपायुक्त लोहित मतानी की टीम को गुप्त जानकारी िमली थी कि, भामटी आदिवासी कालोनी स्थित चिंतामणी अपार्टमेंट के पीछे मैदान में कुछ लोग सट्टा-पट्टी का अड्डा चलाते हैं। पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान चारों सटोरिए लोगों से रुपए लेकर कल्याण नामक सट्टा-पट्टी पर खायवाली कर रहे थे। आरोपियों से 3 हजार 600 रुपए नकद, 2 मोबाइल  व सट्टा-पट्टी सामग्री, ऐसा कुल 14 हजार 710 रुपए का माल जब्त िकया गया। जांच जारी है। 

 

Created On :   30 Jan 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story