- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एम्बुलेंस में हो रही शराब की...
एम्बुलेंस में हो रही शराब की तस्करी, दो आरोपियों गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। कोयलांचल में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। पुलिस की धरपकड़ से बचने तस्करों ने शराब की तस्करी का नया रास्ता खोज लिया है। अब तस्कर एम्बुलेंस में शराब की तस्करी कर रहे है। एम्बुलेंस में शराब की सप्लाई करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बड़कुही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक एम्बुलेंस को रोका छानबीन करने पर गाड़ी में पांच पेटी शराब पाई गई। जिसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोपहिया वाहन से जा रहे श्याम मानवंशी व नारायण पवार को लगभग 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात लगभग 10.30 बजे चौकी प्रभारी तरुण मरकाम, एएसआई सल्लू उईके, आरक्षक राजेंद्र पाल, गुलाब व संतोष ने इकलहरा में घेराबंदी की और आरोपी मोनू चुटई एम्बुलेंस क्रमांक एमएच 31 सीडी 5694 की तलाशी ली। पुलिस को एम्बुलेंस से चार पेटी जिप्सी और एक पेटी मेकडावल नंबर वन की मिली है। यह शराब आरोपी मोनू उर्फ चुटई बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने एम्बुलेंस के ड्राइवर शेख इरशाद को भी शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। शराब व एम्बुलेंस जब्त कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए,36 आबकारी अधिनियम के मामला दर्ज किया है।
मोटर साइकिल से ढो रहे थे कच्ची शराब
-बड़कुही पुलिस ने रविवार शाम 7.30 बजे मसानगंज बड़कुही मार्ग पर दोपहिया वाहन से जा रहे श्याम मानवंशी व नारायण पवार को लगभग 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34,1 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बड़कुही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक एम्बुलेंस को रोका छानबीन करने पर गाड़ी में पांच पेटी शराब पाई गई। जिसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए,36 आबकारी अधिनियम के मामला दर्ज किया है।
.jpeg)
Created On :   11 Dec 2017 1:21 PM IST