- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- List of 7 thousand laborers made online, companies will be able to take work
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑनलाइन हुई 7 हजार मजदूरों की लिस्ट कंपनियाँ योग्यतानुसार ले सकेंगी काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में 7 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर जिले में आये हैं, अब इन मजदूरों के सामने ऐसा संकट न आये कि रोजगार के लिये उन्हें परेशान होना पड़े। इसके लिये रोजगार सेतु पोर्टल बनाया गया और इसमें सर्वे करने के बाद मजदूरों की योग्यता के अनुसार लिस्ट तैयार की गई है, जिसे ऑनलाइन भी कर दिया गया है। इस पोर्टल पर सरकारी विभाग के साथ ही निजी उद्योगों के नियोक्ताओं की भी सूची है, जिससे वे अपने काम के अनुसार मजदूरों को रोजगार दे सकते हैं।
जिले में लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से 7176 से ज्यादा मजदूर सर्वे में सामने आये हैं, जिनमें सबसे ज्यादा नगर निगम सीमा में 2373 मजूदरों के पंजीयन हुए हैं। सबसे कम मजदूरों की संख्या जनपद पंचायत जबलपुर ग्रामीण में है। मजदूरों को रोजगार से जोडऩे एनआईसी ने जो पोर्टल तैयार किया है उसमें सरकारी विभाग जहाँ मजदूरों की जरूरत होती है उनमें पीएचई, पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग और डब्ल्यूआरडी आदि विभाग शामिल हैं, जहाँ कुशल और अकुशल श्रमिकों को काम िदया जायेगा।
ये आए सामने
पोर्टल पर अभी तक 23 नियोक्ता सामने आये हैं जिन्होंने पंजीयन कराए हैं। इनमें 2 बड़ी इंडस्ट्री वाले हैं जबकि कुछ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े हैं। 8 ठेकेदारी का काम करने वाले हैं जिन्हें मजदूरों की आवश्यकता होती है। ये सभी लोग अपने यहाँ काम के अनुसार प्रवासी मजदूरों को रोजगार देंगे।
इनका कहना है
पोर्टल में नियोक्ता के साथ ही मजदूरों की भी पूरी जानकारी है, जिससे जरूरत के अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सकता है। मजदूर कौन सी योग्यता रखते हैं और कहाँ काम करते थे, ये सभी जानकारी इसमें अपलोड की गई है।
-आशीष शुक्ला तकनीकी निदेशक एनआईसी
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 250 पहुंचा आंकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले