वाट्सएप पर डिफाल्टर व्यापारियों की लिस्ट से मचा बवाल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
वाट्सएप पर डिफाल्टर व्यापारियों की लिस्ट से मचा बवाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाट्सएप पर डिफाल्टर व्यापारियों के नामों की सूची वायरल होने से नागपुर सहित विदर्भ के व्यापार जगत में खलबली मच गई है। इस सूची में स्टील, लोहा सहित अन्य कारोबार से जुड़े व्यापारियों के नाम वायरल किए जा रहे हैं। इस मामले में नागपुर के लकड़गंज और अमरावती के कोतवाली थाने में शिकायत की गई है। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। 

सूत्रों के अनुसार अमरावती के कोतवाली थाने से नागपुर के दो व्यापारियों को सूचना पत्र भेजा गया है। उन्हें 26 जुलाई को अपना बयान दर्ज करने के लिए अमरावती बुलाए जाने की खबर है। जिन व्यापारियों के नाम वायरल किए जा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में वाट्सएप पर बनाए गए ग्रुप के एडमिन से पूछताछ करने की गुजारिश पुलिस से की है। इन व्यापारियों की मांग है कि उनके नाम डिफाल्टर सूची में क्यों डाले गए हैं। नागपुर के 5 लोगों ने स्टील मैन एक्सप्रेस नाम से एक ग्रुप वाट्सएप पर बनाया है। ग्रुप ने डिफाल्टर व्यापारियों के नामों की सूची तैयार कर रखी है। इस सूची में नागपुर सहित विदर्भ के करीब 32 व्यापारियों के नाम इस सूची में होने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। नागपुर के लकड़गंज थाने में भी इस ग्रुप के बारे में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता व्यापारी का आरोप है कि उसका नाम बेवजह वायरल किए जाने से व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। 

इस ग्रुप के खिलाफ अमरावती के कोतवाली थाने में भी शिकायत की गई है। लकड़गंज और अमरावती थाने की पुलिस का कहना है कि इस मामले की शिकायत मिली है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस ग्रुप पर डिफाल्टर व्यापारियों के नाम से तैयार की गई सूची के तहत व्यापारियों के नाम वायरल किए जाने से नागपुर और अमरावती के व्यापार जगत में बवाल मच गया है।
 

Created On :   26 July 2019 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story