छत्रसाल महाविद्यालय में युवा महापंचायत का हुआ लाईव प्रसारण

Live telecast of Yuva Mahapanchayat in Chhatrasal Mahavidyalaya
छत्रसाल महाविद्यालय में युवा महापंचायत का हुआ लाईव प्रसारण
पन्ना छत्रसाल महाविद्यालय में युवा महापंचायत का हुआ लाईव प्रसारण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आयोजित यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा के नेतृत्व में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक देखा गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवाहन पर रविंद्र भवन भोपाल में प्रदेश के युवाओं के लिए यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस महापंचायत में युवाओं के लिए अनेक महत्वपूर्ण व्याख्यानों का आयोजन रखा गया। जिसमें कौशल विकास, युवा नेतृत्व, स्टार्टअप, रोजगार के साथ ही विभिन्न पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों और वक्ताओं के द्वारा प्रदेश के युवाओं को संबोधित किया गया।

छत्रसाल महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा की अगुवाई में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने इस महापंचायत के सीधे प्रसारण को उत्साह पूर्वक देखा और अपने विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। ज्ञातव्य है कि इस महापंचायत में महाविद्यालय के 2 छात्र और 4 छात्राओं का दल एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा के नेतृत्व में सहभागिता कर रहा है। दो दिवसीय आयोजन में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ. एस.पी.एस. परमार, डॉ. एस.के. पटेल, डॉक्टर मनोरमा गुप्ता, डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. आर.एम. दत्ता, डॉ. राममोहन तिवारी, डॉ. मनोज शुक्ला, धर्मेंद्र यादव, मयंक सिंह, सिद्धू सिंह, डॉक्टर पीयूषा शर्मा, डॉक्टर अंकिता सोनी, रजनीश चौरसिया, डॉ. गुलाब धर, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. नंदकुमार पटेल, डॉ. पुष्पराज सिंह, डॉ. शिव गोपाल सिंह, डॉ. ऋषभदेव साकेत, डॉ. सत्य प्रकाश बेरिया, डॉ. पुष्पराज चौरसिया सहित महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यूथ महापंचायत के सीधे प्रसारण में विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता उत्साहजनक वातावरण में हुई। विभिन्न विषयों पर उपयोगी व्याख्यान से विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

Created On :   25 July 2022 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story