हल्दीराम के वड़ा सांबर में निकली छिपकली, दो अस्पताल में भर्ती

Lizard found in vada sambhar served in a restaurant of Wardha
हल्दीराम के वड़ा सांबर में निकली छिपकली, दो अस्पताल में भर्ती
हल्दीराम के वड़ा सांबर में निकली छिपकली, दो अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के मशहूर फूड प्रोडक्ट्स हल्दीराम के खाद्य पदार्थ से छिपकली निकली। वर्धा रोड स्थित रेस्टोरेंट में हर दिन की तरह ग्राहक पहुंचे, लेकिन मंगलवार को वड़ा सांबर में छिपकली निकली, जिसे देखते ही वहां हड़कंप मच गया। यश और नेहा अग्निहोत्री वहां खाना खाने पहुंचे थे। वड़ा सांबर बुलवाया और खाने लगी, दोनों की हालत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें देव अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। 

हल्दीराम का नाम ही इतना मशहूर है कि दुनियाभर में कंपनी के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। संतरा नगरी में कुछ स्थानों पर हल्दीराम के अपने स्टोर्स है, जहां खाद्य पदार्थ मिलते हैं। हालांकि वड़ा सांबर में छिपकली निकलने की खबर तेजी से फैली जो वायरल हो चुकी है। तस्वीर में आप देख सकते हैं, सांबर में छिपकली साफ देखी जा सकती है। इसके साथ ही वह बिल भी है, जो पीड़ित ने रेस्टोरेंट में पे किया था।

Created On :   14 May 2019 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story