स्कूल में ताला, बच्चे शिक्षक का करते रहे इंतजार, पड़ोसी स्कूल के शिक्षक को बुलाया तब लगी कक्षाएं

Lock in school, children wait for teacher, neighboring school teacher called classes
 स्कूल में ताला, बच्चे शिक्षक का करते रहे इंतजार, पड़ोसी स्कूल के शिक्षक को बुलाया तब लगी कक्षाएं
 स्कूल में ताला, बच्चे शिक्षक का करते रहे इंतजार, पड़ोसी स्कूल के शिक्षक को बुलाया तब लगी कक्षाएं

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शासकीय स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने के लिए लगातार निर्देश दिए जाते है, लेकिन इसका असर नहीं दिखता है। हालात तो यह है कि अब भी शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे है और नहीं नियमित कक्षाएं लग रही है। शुक्रवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मोहखेड़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सांवरी संकुल केन्द्र के शासकीय प्राथमिक शाला पौनारढाना में दोपहर 12.30 बजे तक स्कूल में पदस्थ दोनों ही शिक्षक नहीं पहुंचे थे जिसके कारण स्कूल का ताला भी नहीं खुला। स्कूल लगने का समय सुबह 10.30 बजे का है जिसके कारण यहां पढऩे वाले बच्चे समय पर स्कूल पहुंच गए थे लेकिन ताला लगा होने के कारण बाहर मैदान में शिक्षक का इंतजार करते रहे। स्कूलों की रुटिन जांच करने पहुंचे बीएसी अरविंद भट्ट ने स्कूल के हालात देखते हुए पास के पड़ोसी स्कूल से शिक्षक को बुलाकर कक्षाएं लगवाई। इसके बाद भी यहां पदस्थ शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे। शासकीय स्कूल पौनार के शिक्षक ने स्कूल में नियमित पढ़ाई कराई।
ऐसे मिले हालात
इस स्कूल में पदस्थ दोनों शिक्षक जिसमें प्रभारी प्रधान पाठक एमपी चौरिया एवं प्राथमिक शिक्षक देवीराम करपेति बिना किसी पूर्व सूचना या आवेदन के संस्था से नदारद थे। स्कूल में ताला लगा हुआ था जहां पर बच्चे स्कूल प्रांगण में खेल रहे थे। सुबह 10.30 बजे स्कूल लगने का समय है लेकिन दोपहर 12.30 बजे तक दोनों ही शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे। ग्रामीणों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यहां पर अक्सर ऐसे ही हालात रहते है ।
शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
स्कूल की इस व्यवस्था को देखते हुए दोनों ही शिक्षकों की अनुपस्थिति की रिपोर्ट बीएसी ने जिला शिक्षा केन्द्र को सौंप दी है। इसके बाद इन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।  
 

Created On :   23 Nov 2019 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story