लॉकडाउन : अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा, देसी शराब दुकान में हुई चोरी

Lockdown: Police arrested sellers of illegal liquor
लॉकडाउन : अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा, देसी शराब दुकान में हुई चोरी
लॉकडाउन : अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा, देसी शराब दुकान में हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानकापुर पुलिस ने लॉकडाउन के चलते अलग- अलग स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री करनेवाले 7 आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों से 7 बोतल शराब, 60 लीटर महुआ शराब व दो दोपहिया वाहन सहित करीब 93,260 रूपए का माल जब्त किया है। पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ थानेदार गणेश ठाकरे ने कार्रवाई की। इस कार्य में उपनिरीक्षक के पी.मगर, हवलदार रविंद्र भुजाडे, रामेश्वर गिते, नायब सिाही अंकुश राठोड, संतोष राठोड, राजेश वरठी, सिपाही अजय पाटील, हितेश फरकुंडे, रोशन वाडीभस्मे ने सहयोग किया। गिरफ्तार आरोपियों में संकेत उर्फ चोच्या अवधुत सुप्रेडकर गीतानगर, झिंगाबाई टाकली, मानकापुर, नागपुर, शुभम मधुकर भालेराव और गौरव सुरेशराव डाखोरे प्लॅाट क्र. 11, साई नगर, गोकुलधाम सोसाइटी  मानकापुर, साहिल गुप्ता पीली नदी, नाका नं. 02, खसाला गांव, नागपुर , मंगेश शामराव भानारकर  कुंदनलाल गुप्ता नगर,  यशोधरा नगर, सुरेश विजय मेश्राम भिवसन खोरी, गिट्टीखदान और सचिन उर्फ गब्बर पुरूषोत्तम भोयर गंगानगर  झोपडपट्टी, शफी नगर मानकापुर, नागपुर निवासी शामिल हैं।

देसी शराब दुकान में चोरी

उधर पांचपावली क्षेत्र में रानी दुर्गावती  चौक परिसर में एक देसी शराब दुकान के शटर का ताला तोडकर करीब 18 हजार रुपए की शराब चुरा ले गया। लॉकडाउन के चलते शहर में शराब बंदी है। शराबी अब दुकानों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोलीबार चौक बाजीराव गली में शिवकृपा बिल्डिंग निवासी दीपक चांदेकर की तांडापेठ दारवेकर दंगल के पास देसी शराब की दुकान है। गत 28 अप्रैल को उनकी दुकान के शटर का अज्ञात चोर ने ताला तोडकर देसी शराब की बोतलें चुरा ले गया। दीपक की शिकायत पर पांचपावली थाने के हवलदार नंदकिशोर ने धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   30 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story