- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोकायुक्त ने नपा के बाबू को 20 हजार...
लोकायुक्त ने नपा के बाबू को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लोकायुक्त पुलिस ने सिहोरा नगर पालिका में पदस्थ एक बाबू को 7 लाख रुपए का बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में लोकायुक्त टीम ने बताया कि सिहोरा निवासी देवेंद्र साहू ने हैंडपंप मरम्मत सहित अन्य कार्यों के लिए बीते अप्रैल 2020 में मटेरियल सप्लाई का कार्य किया था। इस कार्य का 7 लाख रुपए बिल बकाया है और फरियादी देवेंद्र की शिकायत के अनुसार इस 7 लाख के भुगतान के एवज में जल प्रदाय विभाग के प्रभारी संतोष दहायत सहायक ग्रेड 3 द्वारा 35000 रुपए की रिश्वत माँगी गई थी। जिसकी पहली किश्त 20000 रुपए देने के लिए उसने देवेंद्र साहू को बुलाया था। इसके बाद उसकी शिकायत पर जल प्रदाय प्रभारी को लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया।
नगर पालिका में हड़कंप की स्थिति
लोकायुक्त की इस कार्रवाई से नगर पालिका सिहोरा में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है और कर्तव्यों के निर्वहन में लगातार उदासीनता बरतने एवं अवैध नल कनेक्शन की शिकायतों के चलते मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बीते सितंबर माह में सहायक ग्रेड 3 संतोष दहायत को निलंबित कर इस अवधि में उपस्थिति स्थापना शाखा में देने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी दौरान उसने यह घूस भी माँग ली। इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झडवडे, इंस्पेक्टर कमल उईके, आरक्षक विजय विष्ट, सोनू चौकसे एवं जीत सिंह शामिल थे।
Created On :   23 Oct 2021 2:12 PM IST