- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- लोकायुक्त का छापा... रोजगार सहायक...
लोकायुक्त का छापा... रोजगार सहायक को पांच हजार रुपए लेते रंगे हाथ दबोचा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जनपद कार्यालय में सोमवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने चारगांव पंचायत के रोजगार सहायक कैलाश श्यामकर को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। चारगांव निवासी सुंदरलाल नरवरे के प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे मकान की आखिरी किश्त और मनरेगा की 18 हजार रुपए मजदूरी की राशि जारी करने के एवज में रोजगार सहायक रुपए की डिमांड कर रहा था। परेशान होकर हितग्राही सुंदरलाल नरवरे के पुत्र राजाराम नरवरे ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। जिस पर लोकायुक्त ने सोमवार दोपहर जनपद कार्यालय छिंदवाड़ा में आरोपी रोजगार सहायक कैलाश श्यामकर को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम में निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दीवान, ऑस्कर किंडो, आरक्षक जुबैद खान, सोनू चौकसे, अतुल श्रीवास्तव, अंकित दाहिया, जीत सिंह शामिल रहे।
गांव में आमने-सामने ही रहते हैं प्रार्थी-आरोपी
चारगांव में शिकायतकर्ता राजाराम नरवरे और आरोपी रोजगार सहायक कैलाश श्यामकर का घर आमने-सामने है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अच्छे पड़ोसी होने के बावजूद उसे परेशान किया गया। जिस दिन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का काम चल रहा है तभी से रुपयों की मांग हो रही है।
परेशान होकर लोकायुक्त के पास गया शिकायतकर्ता
रोजगार सहायक कैलाश श्यामकर का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बन रहा है, उसमें हमने मेहनत की है, यदि इसी तरह आगे काम करना है तो खर्चे पानी के लिए पांच हजार रुपए देना होगा। मेरी 15 हजार रुपए की चौथी किश्त और 18 हजार मजदूरी के रुके है। छिंदवाड़ा पुलिस में शिकायत करने के बाद मुझे सहयोग नहीं मिला इसके लिए परेशान होकर जबलपुर जाकर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। सोमवार को मेरे से रोजगार सहायक ने कहा कि मैं बाहर जा रहा हूं यदि हो जाए तो मैं तेरी कार्रवाई आगे बढ़ाउंगा। मैं पांच हजार रुपए लेकर गया था।
राजाराम नरवरे, शिकायतकर्ता, ग्राम चारगांव
आवेदक के पिता का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वीकृत हुआ था जिसकी मजदूरी के 18 हजार खाते में आना शेष था। आखिरी किश्त निकालने के एवज में पांच हजार रुपए की मांग आरोपी रोजगार सहायक ने की थी जिसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
भूपेन्द्र दीवान, निरीक्षक लोकायुक्त
प्रधानमंत्री आवास योजना में चारों किश्त जारी
जनपद कार्यालय आवास योजना शाखा के अनुसार हितग्राही सुंदरलाल नरवरे का चारगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बन रहा है। पहली किश्त 12 मई को 25 हजार, 9 जून को दूसरी किश्त 45 हजार, 11 जुलाई को तीसरी किश्त 45 हजार और चौथी किश्त 17 अगस्त को 15 हजार जारी हो चुकी है।
Created On :   22 Aug 2022 10:02 PM IST