- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Lokpal complainant same situation in most places
दैनिक भास्कर हिंदी: अधर में 'लोकपाल', शिकायतकर्ता भी लटके , अधिकांश जगह यही स्थिति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के बाद राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में ग्रीवन्स कमेटी सुचारु हो चुकी है, लेकिन कमेटी के ऊपर होने वाली लोकपाल की नियुक्ति कई माह से लंबित है। ऐसे में यूनिवर्सिटी में शिकायत निवारण का तंत्र एक स्तर पर आकर लटक जाता है। कमेटी द्वारा दिए गए फैसले को चुनौती देने के लिए अपील करने वालों के पास फिलहाल कोई मंच नहीं है। दरअसल विवि में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ग्रीवन्स रिड्रेसल कमेटी शुरू हुई है, जो विद्यार्थियों की विविध प्रकार की शिकायतों का 15 दिन के भीतर निवारण करती है। बीते मई में ही ग्रीवन्स कमेटी पर एक लोकपाल की नियुक्ति करने का निर्णय हुआ था, लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में ही इसी प्रकार की स्थिति है। अन्य सभी गैर-कृषि विश्वविद्यालयों में भी अब तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
ऐसा होगा लोकपाल
राज्यपाल कार्यालय से एक जिम्मेदार व्यक्ति को बतौर लोकपाल नियुक्त किया जाना है। यह लोकपाल विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थी शिकायत निवारण समिति के फैसले के खिलाफ दायर की गई अपीलों पर फैसला करेगा। दरअसल शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों के साथ हुए बुरे बर्ताव और उनकी शिकायतों के निवारण के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) बीते कुछ समय से सक्रियता दिखा रहा है। इसी कड़ी में नागपुर विवि में विद्यार्थियों की शिकायतों के निवारण के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने और विशेष शिकायत निवारण समिति गठित करने के आदेश दिए गए थे। विवि की विद्यार्थी शिकायत निवारण समिति को 15 दिन के भीतर विद्यार्थियों की शिकायत का निवारण करना होता है अन्यथा विद्यार्थी इसके बाद लोकपाल के पास जा सकते हैं। विवि की अधिकृत वेबसाइट www. nagpuruniversity. org पर स्टूडेंट ग्रीवन्स रिड्रेसल लिंक अपलोड कर दी गई है, लेकिन लोकपाल की नियुक्ति अभी तक नहीं हो सकी है।
यूनिवर्सिटी में इस साल से गठित ग्रीवन्स कमेटी सक्रिय हो गई है। प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. विनायक देशपांडे की अध्यक्षता वाली इस समिति में विद्यार्थी कल्याण संचालक व अन्य अधिकारियों को रखा गया है। समिति भी विद्यार्थियों की शिकायत पर फटाफट निर्णय दे रही है। कॉलेज द्वारा दस्तावेज नहीं लौटाना, कोर्स पूरा नहीं कराना, इंटरनल अंकों का विवाद जैसे विविध विषयों पर विद्यार्थियों को राहत मिलती नजर आ रही है। लोकपाल की नियुक्ति पर डॉ. देशपांडे ने बताया कि हाल ही में कमेटी ने रफ्तार पकड़ी है। लोकपाल की नियुक्ति पर भी काम जारी है। जल्द ही लोकपाल की नियुक्ति की जाएगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले के कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट, 121 की हुई जमानत जब्त