सुपारी व्यापारी के नौकरों से लूटे साढ़े 10 लाख, आंख में झोंका मिर्च पाउडर

looter thrown chilli powder in the eye of merchants servants
सुपारी व्यापारी के नौकरों से लूटे साढ़े 10 लाख, आंख में झोंका मिर्च पाउडर
सुपारी व्यापारी के नौकरों से लूटे साढ़े 10 लाख, आंख में झोंका मिर्च पाउडर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कलमना थानांतर्गत शनिवार देर रात सनसनीखेज लूट-पाट की वारदात हुई। सुपारी व्यापारी के नौकरों की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर लुटेरों ने साढ़े दस लाख रुपए की नकदी लूट ली। मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। इस बीच लुटेरों का सुराग मिल गया था। मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी थी। ताकि आरोपियों पर जल्द से जल्द शिकंजा सका जा सके।

शस्त्र दिखाकर रोक लिया
शांति नगर निवासी भूषण नौकरकर, उम्र 30 साल सुपारी व्यापारी टी.टी. सोयान के यहां काम करता है। शनिवार रात करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे भूषण अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से ही व्यापारी के घर करीब 10 लाख 40 हजार की नकदी पहुंचाने जा रहा था। शिवशक्ति नगर में मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश लुटेरों ने हथियार दिखाकर भूषण और उसके साथी को रोक लिया। वे कुछ समझ पाते इसके पहले ही उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और नकदी से भरा बैग छीनकर भाग गए। सूचना मिलते ही संबंधित थाने के अलावा आला पुलिस अधिकारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

टिप दिए जाने की आशंका
घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उससे टिप दिए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। लुटेरों की खोजबीन में नाकाबंदी भी की गई। संदिग्धों की धर-पकड़ भी हुई, प्रकरण में सुनील रामटेके नामक लुटेरे की लिप्तता होने का पता चला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Created On :   18 Feb 2018 4:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story