- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छवि मोहक, महिमा अति भारी
छवि मोहक, महिमा अति भारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर| श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन, नागपुर के प्रांगण में भगवान धन्वंतरि के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम हुआ। केंद्र सरकार द्वारा भगवान श्री धन्वंतरि की जयंती राष्ट्रीय आयुर्वेद िदवस के रूप में घोषित िकया गया है, जिसे संपूर्ण देशभर में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन द्वारा प्रत्येक वर्ष वैद्य सत्कार समारोह का आयोजन कर प्रसिद्ध िवद्वान वैद्यों का सत्कार िकया जाता है। यह परंपरा िपछले कई दशकों से अविरत शुरू है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसी मान्यता के अनुसार इस दिन उनकी पूजा की जाती है तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जाती है। श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन की ओर से भवन में रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित िकया गया। रंगोली िचत्रकारिता से विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेश िदए गए। उसके पश्चात धन्वंतरि पूजन के दिन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित िकया गया। भगवान धन्वंतरि के पूजन कार्यक्रम में भवन के डायरेक्टर सुरेश शर्मा, प्रणव शर्मा, श्रृति शर्मा, िसद्धेश शर्मा, भावना शर्मा, बी.के. श्रीखंडे, राजेश ठाकरे, प्रधान वैद्य, प्रतीन पट्टलवार, देवेंद्र जरोलिया, गोपाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
डॉक्टरों व पत्रकारों को धन्वंतरि सम्मान
नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (निमा) व दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस और धन्वंतरि जयंती कार्यक्रम 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे हनुमान नगर स्थित श्री आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान के प्र-कुलपति डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और दमक्षेसां केंद्र के संचालक डॉ. दीपक खिरवडकर, डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के उद्यान विद्या अधिष्ठाता डॉ. देवानंद पंचभाई अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कोविड योद्धा चिकित्सक व पत्रकारों को धन्वंतरि सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए निमा के अध्यक्ष डॉ. शांतिदास लुंगे, सचिव मोहन येंडे प्रयासरत हैं।
जरीपटका, गुरु हरक्रिशन देव मार्ग स्थित जीकुमार आरोग्यधाम में राष्ट्रीय आयुर्वेद िदवस व धन्वंतरि जयंती िवभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों सहित सोल्लास मनाई गई। इस अवसर पर श्री कलगीधर सत्संग मंडल के संयोजक अधि. माधवदास ममतानी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा रचित दसम ग्रंथ मंे से भगवान धन्वंतरि को परमात्मा द्वारा भेजा गया िवष्णु का सत्रहवां अवतार बताया। इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. िनतीन राऊत, िवधायक कृष्णा खोपड़े, पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने व प्रकाश गजभिये, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. लीला अभिचंदानी, मनोरोग तज्ञ डॉ. सुधीर भावे, िनमा के डॉ. शांतिदास लुंगे, पूर्व नगरसेवक सुरेश जग्यासी, पूर्व नगरसेविका प्रमिला मथरानी, अश्विन मेहाडिया, अर्जुनदास आहूजा इत्यादि प्रमुख अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य वाटिका का पंचकर्म िवशेषांक िवमोचित िकया गया। स्वास्थ्य वाटिका की डॉ. अंजू ममतानी ने पत्रिका के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालुओं ने भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को अल्पाहार व "स्वास्थ्य वाटिका' पत्रिका प्रदान की गई। जीकुमार आरोग्यधाम के संचालक डॉ. हरकिशन व डॉ. िनधि ममतानी ने आंगतुकों का स्वागत व अाभार माना। कार्यक्रम का संचालन तुलसी सेतिया ने िकया।
Created On :   23 Oct 2022 2:41 PM IST