युवाओं पर चढ़ा फीफा का रंग, शहर के ग्राउंड में फुटबाल प्रेमियों का जमावड़ा

Lot of enthusiasm about FIFA World Cup in youth and children
युवाओं पर चढ़ा फीफा का रंग, शहर के ग्राउंड में फुटबाल प्रेमियों का जमावड़ा
युवाओं पर चढ़ा फीफा का रंग, शहर के ग्राउंड में फुटबाल प्रेमियों का जमावड़ा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। युवाओं और बच्चों में ‘फीफा वर्ल्ड कप- 2018’ को लेकर काफी उत्साह है। इस गेम का जुनून इस बात से देखा जा सकता है कि बच्चे इस गेम को सीखने के लिए विभिन्न फुटबॉल ग्राउंड का रुख कर रहे हैं। समर वैकेशन और इस दौरान फुटबाल वर्ल्ड कप होने के कारण लोग इसका भरपूर एंजॉय कर रहे हैं। फुटबॉल गेम को लेकर लगातार लोगों में क्रेज बढ़ा है। क्रिकेट, हॉकी के बाद फुटबॉल के भी दीवाने गली-मोहल्ले में हैं।

युवा कहते हैं कि वे बेस्ट टीम का सपोर्ट करना चाहेंगे। उनके फेवरेट खिलाड़ी क्रिश्चयानो रोनाल्डो हैं। इन्हें वर्ल्ड कप का इंतजार त्यौहारों की तरह रहता है। वे कहते हैं कि हमारे लिए वर्ल्ड कप एक फेस्टिवल की तरह है। इस तरह के आयोजन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्हें अर्जेंटीना की टीम से काफी उम्मीदें हैं। वे रोनाल्डो को अपना रोल मॉडल मानते हैं। बता दें कि 14 जून को रूस में रंगारंग कार्यक्रम के साथ फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल-2018 का आगाज हुआ है। इस वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में मेजबान रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से हराकर शानदार आगाज किया। ब्राजील समेत विश्व के 32 देशों की टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

नई तकनीक सीखेंगे
फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होने के साथ ही युवाओं पर फुटबाल का खुमार चढ़ने लगा है। कोई टोनी क्रूज, मैसी, नेमार जूनियर तो कोई रोनाल्डो का दीवाना है। युवा अपनी-अपनी पसंदीदा टीम के मैच देखने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही फुटबाल खेलने वाले युवा इस वर्ल्ड कप में खेलने वाले अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से सीख लेने और नई तकनीक सीखने को उत्सुक हैं। युवाओं का कहना है कि वह अपनी पसंदीदा टीम का हर मैच देखेंगे। साथ ही अपनी टीम की जीत की दुआ मांगेंगे। 
अनुराग देशपांडे, कार्तिक नायर, अरबाज सिद्दीकी, आर्यन राठौड़

जश्न मनाते देखेंगे

हम लोग फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए उत्साहित हैं। क्रिकेट और हॉकी के बाद अब  युवा फुटबॉल में भी अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। दरअसल, इस समय फीफा वर्ल्ड कप का फीवर पूरे देश में है। फुटबॉलर भी फीफा वर्ल्ड कप के दीवाने नजर आ रहे हैं।
अगमवीर रेणु, इरिक सेमुएल, मोहिद खान 

ब्राजील टीम के दीवाने हैं अधिक

फीफा वर्ल्ड कप 5 बार जीतने का रिकॉर्ड ब्राजील की टीम के नाम है। ऐसे में ब्राजील के दीवाने अधिक हैं, जिसमें हर आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ी भी ब्राजील की टीम का समर्थन कर रहे हैं और हर हाल में अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं।

Created On :   19 Jun 2018 3:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story