फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी से मिलने 600 किमी का सफर तय कर चौरई पहुंची नाबालिग

Love rose on Facebook, minor reached Chaurai after traveling 600 km to meet lover
फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी से मिलने 600 किमी का सफर तय कर चौरई पहुंची नाबालिग
फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी से मिलने 600 किमी का सफर तय कर चौरई पहुंची नाबालिग



- पुलिस ने परिजनों को बुलाकर नाबालिग को उनके हवाले किया
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। धार की एक नाबालिग का परिचय फेसबुक से चौरई के मडुआ के एक युवक से हुआ। बातों-बातों में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदलते देर नहीं लगी। युवक से मिलने की चाह में नाबालिग छह सौ किलोमीटर का सफर तय कर चौरई आ पहुंची। अचानक नाबालिग को देख युवक और उसके परिजन घबरा गए। उन्होंने चौरई पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने धार से नाबालिग के परिजनों को बुलाया। गुरुवार को नाबालिग ने थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। पुलिस ने नाबालिग को समझाइश देकर परिजनों के हवाले किया।
हिवरखेड़ी चौकी के मडुआ निवासी 22 वर्षीय युवक की तीन माह पूर्व फेसबुक पर धार जिले की एक नाबालिग से बातें शुरू हुई थी। उनकी दोस्ती इतनी परवान चढ़ी कि युवती धार से परिजनों को बिना बताए भागकर बुधवार को युवक के घर आ पहुंची। युवक और उसके परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाबालिग को थाने लाकर परिजनों को सूचना दी। गुरुवार को चौरई थाने में एसडीओपी पीएस बालरे और थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने नाबालिग को समझाइश देकर परिजनों के हवाले किया।
शादी का आश्वासन दिया, तब लौटी नाबालिग-
थाने में हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान युवक के परिजनों ने नाबालिग को आश्वासन दिया कि एक माह बाद वे दोनों की शादी करा देंगे। दरअसल नाबालिग की उम्र 17 साल 11 माह 10 दिन है। एक माह बाद बालिग होने पर परिजनों द्वारा दोनों का विवाह कराया जाएगा। इस आश्वासन के बाद नाबालिग अपने परिजनों के साथ धार लौटने को तैयार हुई।

Created On :   15 July 2021 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story